मंत्री विजयवर्गीय का संकल्प, इंदौर को  हरियाली से रखेंगेआच्छादित

Minister Vijayvargiyas resolution to keep Indore covered with greenery

वनमंत्री के साथ किया 51 हजार पोधो का रोपण

5ffd7a8d d155 4f65 a22f 4c627260bf9d 1

हलधर किसान इंदौर l देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को हरा-भरा रखने के लिए पिछले साल साढ़े 12 लाख पौधे रोपे गए थे, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड था और इसको गिनीज बुक में शामिल किया गया. उसकी पहली वर्षगांठ के मौके पर शहर के रेवती रेंज में 51 हजार पौधे और लगाए गए. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में ‘एक बगिया मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत ये पौधारोपण किया गया. इस पौधारोपण कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शामिल हुए l

72c5fb21 66c8 4bef b771 20ffba3311c3

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने  कहा  कि “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत इंदौर की पथरीली और बंजारा पहाड़ी पर साढ़े 12 लाख पौधों को संभालने के बाद, उन पौधों में 51 हजार पौधों का ओर जोड़ना पर्यावरण की दृष्टि से एक आदर्श पहल है. क्योंकि सिर्फ पेड़ ही है, जो हमें जलवायु संकट से बचा सकते हैं.”

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो वृक्षारोपण महाअभियान चलाया है, वह सालभर बाद सभी पौधों के सुरक्षित और हरे-भरे रहने के कारण सफलता की पहली पायदान चढ़ चुका है. आज वृक्षारोपण महाअभियान की वर्षगांठ के रूप में रेवती रेंज पहाड़ी पर एक बार फिर 51 हजार पौधे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में लगाए गए. अब मंत्री जी के कहने पर यहां मां की बगिया तैयार की जा रही है, जिसमे केवल फल के पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान  इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जब भी कोई आव्हान करते हैं इंदौरवासी उस संकल्प को सिद्धी तक पहुंचाने में जुट जाते हैं।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रेवती रेंज पर पौधारोपण के बाद पितृ पर्वत पर हनुमानजी के दर्शन कर वहां सिंदूर का पौधा लगाया। कार्यक्रम में विधायक मधु वर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला,  पूर्व विधायक संजय शुक्ला भी मौजूद थे। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, नगर निगम एमआईसी मेबर राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, पार्षद कमल वाघेला, संध्या यादव भाजपा नेता जीतू जिराती, संजय शुक्ला, चिंटू वर्मा, टीनू जैन आदि उपस्थित थे।

कुछ इस तरह तैयार हुई पत्थरों पर उपजाऊ जमीन

रेवती रेंज पहाड़ी की हरियाली के शिल्पकार और नगर निगम उद्यान विभाग के प्रभारी राजेंद्र राठौरबताते हैं कि “शहर के बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने एक साथ 12 लाख 51 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया, तो सबसे बड़ी चुनौती थी कि इतने पौधे लगाने के लिए जमीन कहां थी. जमीन की खोज शुरू हुई तो रेवती रेंज सबसे सही जगह लगी, जो बंजर और पथरीली होने के कारण उजाड़ पड़ी थी.”

लगातार बढ़ रहा इंदौर का तापमान

मध्य प्रदेश का औद्योगिक शहर इंदौर औद्योगीकरण और बढ़ती जनसंख्या के कारण जिस तेजी से प्रदूषण की चुनौती झेल रहा है, उसकी तुलना में यहां वृक्षारोपण की दर एक चौथाई भी नहीं है. करीब 32 लाख की आबादी वाले इस शहर में मात्र 9 फीसदी हरियाली होने के कारण गर्मी के मौसम में शहर का तापमान 40 से 43 डिग्री तक पहुंच जाता है. स्थिति और न बिगड़े इसलिए यहां जन भागीदारी से शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान ने शहर को स्वच्छता के साथ अब हरियाली की तरफ मोड़ दिया है. यहां पिकनिक और घूमने-फिरने की तमाम सुविधाएं और धार्मिक स्थलों का भी विकास हो रहा हैं. ये पौधे, पेड़ बनकर भविष्य में इंदौर को बढ़ते तापमान और प्रदूषण के संकट से बचाने में मील का पत्थर साबित होंगे। 

 *श्री दुबे ने दी प्रतिक्रिया* 

IMG 20250324 WA0036 300x300 1

इस महते अभियान की सफलता पर कृषि आदान विक्रेता संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला कृषि आदान विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णा दुबे ने कहा कि मंत्री विजयवर्गीय सहित नगर निगम के प्रयासों से गत वर्ष 12 लाख पौधे रोपकर उन्हें जीवंत करने पर समूचे इंदौरवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। यह कारवां इस वर्ष भी जारी है जो सराहनीय ओर अनुकरणीय है। समुचे अमले ओर मंत्री विजयवर्गीय को इसके लिये बधाई। 

यह भी पढेंः- प्राकृतिक खेती कर कमा रहे हैं रासायनिक खेती के बराबर मुनाफा: नारायण मीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *