
इसरो के प्रयोग को मिली सफलता, अंतरिक्ष में भेजे गए लोबिया के बीजों में हुआ अंकुरण
हलधर किसान, बेंगलुरु lभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहा कि पीएसएलवी-सी60 पीओईएम-4 प्लेटफॉर्म पर अंतरिक्ष में भेजे गए लोबिया के बीजों में अंकुरण के बाद पहली पत्तियां निकल आई हैं। इसरो ने कहा कि यह अंतरिक्ष आधारित पौध अनुसंधान में एक मील का पत्थर है। भारत की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, विक्रम साराभाई…