
मार्कफेड एवं सोसायटियां उड़ा रही नियमों का मखौल, बगैर डिग्रीधारी कर रहे उर्वरक का विक्रय!
कृषि आदान विक्रेता संघ ने लगाया फर्टिलाइजर के अवैध व्यापार का आरोप, प्रदेशभर में सौंपे ज्ञापन कि जांच की मांग हलधर किसान इंदौर। मार्कफेड एवं सोसायटियों द्वारा किए जा रहे फर्टिलाईजर व्यापार पर सवाल उठ रहे है। कृषि व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कृषि आदान विक्रेता संघ ने शासन के आदेश का हवाला देने हुए…