रिसेवाड़ा में अवैध खाद भंडारण का भंडाफोड़

Illegal fertilizer storage exposed in Risewada

पुलिस थाना बहेला व कृषि विभाग की संयुक्त छापामार कार्रवाई

हलधर किसान बालाघाट। 15 अगस्त – थाना बहेला क्षेत्र के ग्राम रिसेवाड़ा में पुलिस थाना बहेला एवं कृषि विभाग की टीम ने संयुक्त छापामार कार्यवाही कर एक प्रायवेट व्यापारी के गोदाम से अवैध रूप से रखे गए उर्वरकों का बड़ा जखीरा जब्त किया

कार्रवाई के दौरान पाया गया कि ग्राम रिसेवाड़ा निवासी राधेश्याम पिता अनंतराम सोनवाने अपनी किराना दुकान व गोदाम में बिना अनुमति रासायनिक उर्वरकों का अवैध भंडारण और विक्रय कर रहा था। मौके पर ही किसान हीरालाल बढ़ई को 2 बोरी (प्रति बोरी 45 किलो) यूरिया अवैध रूप से खरीदते हुए पकड़ा गया। उसने बताया कि यह खाद उसने 650 रुपए प्रति बोरी की दर से खरीदी थी।

तलाशी में गोदाम से कुल 32 बोरी (लगभग 1.555 मीट्रिक टन) उर्वरक बरामद हुए, जिनमें विभिन्न कंपनियों के यूरिया, एसएसपी और एनपीके शामिल थे। पूछताछ में आरोपी राधेश्याम सोनवाने उर्वरक भंडारण और विक्रय से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

इस मामले में थाना बहेला में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 3(2)(d), 7 तथा उर्वरक (नियंत्रण) अधिनियम 1985 की धारा 3 एवं 7 के तहत अपराध क्रमांक-51/2025 दर्ज किया गया है।

👉 जिला प्रशासन की अपील – कृषकों से आग्रह किया गया है कि वे उर्वरक, बीज और अन्य कृषि सामग्री हमेशा अधिकृत विक्रेताओं से ही खरीदें। यदि कहीं पर अवैध विक्रय या भंडारण की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या कृषि विभाग को सूचित करें

यह भी पढेंः- बीज अमानक पाये जाने पर 10 फर्मो के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *