एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
हलधर किसान, इंदौर।
एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन तमिलनाडु की 38वीं वार्षिक आमसभा तिरुचिरापल्ली में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तमिलनाडु के नगरीय विकास मंत्री के. एन. नेहरू, राज्यसभा सदस्य कल्याण सुंदरम तथा तंजावर से संसद सदस्य एस. मोरासोली मौजूद रहे।

विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलन्त्री और महासचिव प्रवीण भाई पटेल उपस्थित हुए।
इस अवसर पर ऑल इंडिया संगठन की ओर से सदस्यता अभियान लिंक का शुभारंभ किया गया। इसके तहत तमिलनाडु से प्रत्येक सदस्यता शुल्क ₹300 निर्धारित किया गया है। केवल चार दिनों में ही लगभग 500 सदस्यों ने पंजीयन कराया है तथा अगले एक माह में 15,000 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

आमसभा में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें श्री शिवकुमार को प्रदेश अध्यक्ष, एम. सारामणि को सचिव और बालसुब्रमण्यम को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी ने उक्त जानकारी दी।
यह भी पढेंः- पंजाब सरकार ने विवादित लैंड पूलिंग नीति वापस ली, किसानों के विरोध के चलते लिया निर्णय