एमपी में भी मूंग खरीदी को हरी झंडी, खुले बाजार में कम दाम की मिल रही थी शिकायते

Green signal given to purchase moong in MP too complaints were being received about low price in the open market

हलधर किसान भोपाल। केंद्र के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसलों की सरकारी खरीदी के लिए 19 जून से पंजीयन प्रारंभ करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने मूंग और उड़द के समर्थन मूल्य पर उपार्जन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द का 7400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। बता दें, प्रदेश कि किसान तथा विपक्ष के नेता लंबे समय से मूंग की खरीदी की मांग करते हुए सरकार पर दबाव डाल रहे थे। 

प्रदेश के 36 जिलों में मूंग और 13 जिलों में उड़द की फसल की कटाई मई के तीसरे सप्ताह से जून के पहले सप्ताह तक होती है। अनुमानित रूप से मूंग का क्षेत्राच्छादन 14.35 लाख हेक्टेयर और उत्पादन 20.23 लाख मीट्रिक टन है, जबकि उड़द का क्षेत्र 0.95 लाख हेक्टेयर और उत्पादन 1.24 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है। पंजीयन के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, भू—अधिकार ऋण पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करनी होगी। बटाईदारों को अनुबंध की प्रति देना अनिवार्य है। सहकारी संस्थाएं उपार्जन की जिम्मेदारी संभालेंगी और किसानों को भुगतान की प्रिंटेड रसीद प्रदान की जाएगी। सरकार ने उपार्जन के लिए गुणवत्ता मानकों और प्रचार-प्रसार की कार्ययोजना भी तैयार की है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिले और फसलें औने-पौने दामों में न बिकें।

खुले बाजार में कम हुआ मूंग का भाव

सीएम यादव ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो किसान उड़द और मूंग उगाते हैं, वे रजिस्ट्रेशन करा लें। इससे सरकार उनकी फसल खरीद सकेगी और उन्हें सही दाम मिल पाएगा। इस साल सरकार ने मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8768 रुपए तय किया है। लेकिन बाजार में मूंग का भाव इतना कम हो गया है कि किसानों को इससे नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि उन्हें प्रति एकड़ 7 से 8 हजार रुपए क्विंटल का खर्चा आ रहा है। जबकि मंडियों में दाम काफी कम बोले जा रहे हैं। खुले बाजार में मूंग पांच हजार के आस पास बिक रहा है। पिछले साल खुले बाजार में मूंग आठ रुपए क्विंटल से ऊपर बिका था। 

यह भी पढेंः- पहले जहरीला बताकर नकारा, अब यूपी, हरियाणा गुजरात मे मूंग खरीदी को तैयार हुई सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *