
सैंपल फेल होने पर दोष कंपनी का माना जाए, न कि विक्रेता का — कृषि आदान विक्रेताओं की मांग
कृषि आदान विक्रेताओं ने एकजुट होकर किया सांकेतिक हड़ताल, सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन हलधर किसान, रतलाम। जिले के कृषि आदान विक्रेताओं ने व्यापार से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर एकजुटता दिखाते हुए सांकेतिक हड़ताल की। व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पर सभा कर केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। सभा…