आरटीओ के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की दस्तक,

आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति का खुलासा, लग्जरी कारों और फार्महाउस का है शौकीन

हलधर किसान। जबलपुर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर पर बुधवार रात ईओडब्ल्यू टीम ने छापामार अंदाज में सर्च कार्रवाई शुरू की। रात करीब 10.30 बजे टीम ने डोरवेल बजाकर आरटीओ के घर का दरवाजा खुलवाया। घंटी की आवाज सुनकर आरटीओ पाल ने स्वयं दरवाजा खोला। टीम भीतर पहुंची तो आरटीओ का आलीशान घर और भीतर रखा साजो-सामान देखकर अवाक रह गई। वहीं, गुरुवार की सुबह भी ईओडब्ल्यू की टीम ने संतोष पाल के कई संपत्ति की छानबीन शुरू की। आज टीम को 16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले।
बताया जा रहा है कि नेताओं और परिवहन विभाग के चहेते जबलपुर के एआरटीओ (प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) संतोष पॉल के घर सहित सभी ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा. पॉल के शताब्दीपुरम स्थित आलीशान पेंटहाउस और गढ़ा फाटक स्थित पुश्तैनी मकान पर ईओडब्ल्यू की टीमें एक साथ पहुंचीं. ईओडब्ल्यू को संतोष पॉल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की कई शिकायतें मिली थीं. बताया जाता है कि संतोष पॉल ने आय से करीब 650 गुना अधिक संपत्ति बनाई है. सूत्र बताते हैं कि उनके पास 300 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. मिली जानकारी अनुसार पॉल लगभग 4 सालों से जबलपुर में पदस्थ हैं. सूत्रों के अनुसार इनके कई रिश्तेदार भी आरटीओ के विभिन्न कामों में ठेका और पार्टनरशिप में शामिल हैं. बीते सालों में संतोष पॉल के खिलाफ कई मामले सामने आए, जिनमें फर्जी जाति प्रमाण पत्र, ऑटो चालक को गांजा बेचने के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देना, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, परमिट सहित वीआईपी नंबर्स की मनमानी फीस वसूलना और कमीशन लेने जैसे आरोप भी लगे. एआरटीओ के पद पर रहते हुए संतोष पॉल ने करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति जुटाई है, जिसके कारण ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज हुई. साथ ही कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई.
अब तक यह सम्पत्ति आई सामने
1247 वर्गफीट का एक आवासीय भवन पीपी कालोनी ग्वारीघाट में।

-1150 वर्गफीट का एक आवासीय भवन शंकर शाह वार्ड में।

दस हजार वर्गफीट के दो आवासीय भवन शताब्दीपुरम, एमआर-फोर रोड में।

-570 वर्गफीट का एक आवासीय भवन कस्तूरबा गांधी वार्ड में।

-771 वर्गफीट का एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक में।

-1.4 एकड़ का फार्म हाउस ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड में।

-एक आई-20 कार, एमपी 20 सीबी 5455

-एक स्कार्पियो कार एमपी 20 एचए 8653

-पल्सर बाइक एमपी 20 एनएफ 2888

बुलेट मोटरसाइकिल एमपी 20 एमजेड 5455

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *