मुहूर्त में पहली बार 11 हजार रुपये क्विंटल बिका सफेद सोना

किसानों और व्यापारियों ने आगे और दाम बढ़ने की जताई उम्मीद

हलधर किसान। मप्र की सबसे बड़ी कपास मंडियों में शुमार खरगोन के बीटीआई रोड आनन्द नगर कपास मंडी में बुधवार को नए कपास की आमद हुई। यहां विधायक रवि जोशी, पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार सहित सहित जनप्रतिधियों और व्यापारी ने विधिवत पूजन अर्चन के बाद नए कपास बिक्री का श्रीगणेश किया। मुहूर्त के पहली बार 11 हजार रुपये बोली में कपास बिका। पहाड़सिंहपुरा खरगोन निवासी कृषक राजेन्द्र रघुवंशी की बैलगाड़ी का कपास 11101 रुपए में खरीदा गया। इसके बाद दूसरे वाहन का कपास 12 हजार रुपए क्विंटल में बिका। ये भाव दुर्गापुर के किसान कैलाश केसर को मिला। जो बैलगाड़ी में 5 क्विंटल कपास बेचने आया था। सुबह साढ़े 10 बजे पूजा-अर्चना हुई। इस मौके पर मंडी प्रशासक व एसडीएम मिलिंद ढोके, मंडी सचिव केडी अग्निहोत्री सहित उद्योगपति कैलाश अग्रवाल, मंजीत चावल, व्यापारी मुन्नालाल जायसवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।


125 वाहनों से हुई आवक

मुर्हूत में 125 वाहन ओर 80 बैलगाड़ी से सफेद सोने की आवक हुई। कॉटन व्यवसायी मनजीत चावला ने बताया इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में कपास की क्वालिटी बेहतर है। फ़िलहाल नमी युक्त कपास आ रहा है, आगामी दिनों में आवक बढ़ने और सूखा कपास आने पर दाम भी अधिक मिलने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *