खरगोन। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने जिला स्तरीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया। कृषक भारती को.आपरेटिव्ह लिमिटेड (कृभक) एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के संयुक्त तत्वाधान में खरगोन एवं बडवानी जिले की 182 बहुउद्दशीय प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं एवं बैंक शाखाओं में एक साथ नीम, बरगद, पीपल, सहित विभिन्न प्रजातियों के लगभग दो हजार से अधिक पौधे लगाए गए। सहकारी संस्था टेमा बेहरामपुर में उप आयुक्त सहकारिता अम्बरीष वैद्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृभकों द्वारा आयोजित संगोष्ठी में उप आयुक्त वैद्य ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस दुनियाभर में सहकारी आंदोलन का वार्षिक उत्सव है, जो जुलाई माह के पहले शनिवार को मनाया जाता है। इसके साथ ही केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय का तीसरा स्थापना दिवस भी है। सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सहकारिता के विचारों को देश के कोने-कोने में पहुंचाना है और गरीब से गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में मदद करना। इस प्रकार सहकारिता सभी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करती है। उन्होने यह भी कहा कि प्रदूषण तेजी से फैल रहा है, बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में है। अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर सहकारी क्षेत्र के लोगों के द्वारा वृक्षारोपण कर जो पहल की गई है वह अनुकर्णीय एवं प्रशंसनीय है।

नवाचारों ने घुघरियाखेड़ी संस्था ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान
जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था घुघरियाखेडी द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में नवाचार अन्तर्गत प्रदेश स्तर से संज्ञान में लेकर आज उसे प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ठ कार्यों के लिए पुरूस्कृत किया जा रहा है। इसके साथ ही इस संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कार दिए जाने के लिए भी चयन किया गया है। संस्था घुघरियाखेडी जिले का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित कर रही है। संस्था के समिति प्रबंधक धन्नालाल कुशवाह एवं अधिनस्थ कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहाँ कि अन्य संस्थाएं भी इस प्रकार के नवाचार के लिए प्रयास कर लक्ष्यों को हासिल करें। बैंक के सीईओ पीएस धनवाल ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से बेहतर विश्व का निर्माण किया जा सकता है।

इस अवसर पर जो पौधे लगाये जा रहे है, इस प्रकार मात्र औपचारिकता नहीं की जाना चाहिए, बल्कि मन से उनका संरक्षण किया जाना चाहिए। ऐसा करने से आत्म संतोष मिलता है। कृभको के जिला प्रतिनिधि आशीष करोड़ा द्वारा कृभकों कंपनी के प्रोडक्टों के बारे में किसानों को जानकारी दी। डीएपी के विकल्प के रूप में अन्य रासायनिक खाद उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। संस्था घुघरियाखेडी के द्वारा रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक दवाई छिड़काव हेतु ड्रोन का प्रदर्शन कर अवगत कराया गया। सहायक आयुक्त सहकारिता केआर अवासे, ग्राम की सरपंच मीणा आकाश वर्मा, विधायक प्रतिनिधि रेवाराम यादव, बैंक के पूर्व संचालक बाबुलाल यादव, सीईओ जनपद गोगावां पटेल, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक बसंत यादव, बैंक अधिकारी संध्या रोकडे, ओमप्रकाश रघुवंशी, महेन्द्र मंडलोई, रविन्द्र महाजन संस्था मैनेजर सचिन यादव एवं बडी संख्या में ग्राम के कृषक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कानूनगों द्वारा किया गया।
इसे भी पढ़े –
- निमाड़ी नस्ल के बैलों की मांग बरकरार, खरीदी में लाखों खर्च कर रहे किसान
- सराहनीय कार्य के लिये सीसीबी को मिला सम्मान
- केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौहान ने वाटरशेड यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ किया
- राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड ने सर्वाधिक 35.30 करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया
- होली पर रहेगा चंद्रग्रहण का साया, भारत में नही होगा सूतक