गोपालपुरा में वन अमले ने किया 7 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू
हलधर किसान | खरगोन शहर के करीब 5 किमी दूर ग्राम गोपालपुरा स्थित एक खेत में काम कर रहे मजदुर की जान उस वक्त सांसत में फंस गई जब गायों के लिए चारा काटते समय अचानक सामने 7 फीट लंबा अजगर नजर आ गया। कुछ देर के लिए मजदूर की सांसें उखड़ गई, बदहवास हालत में वहां से भागा, इसके बाद जैसे- तैसे संभलते हुए खेत मालिक को सूचना दी। इसके बाद पहुंचे वन अमले ने अजगर का रेस्क्यू किया।

वन वन विभाग के रेंजर राममिलन काछी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सोनू ठक्कर ने मोबाइल पर उनके खेत में अजगर दिखाई देने की सूचना दी। जिस पर खेत पर पहुंचे थे। यहां करीब 7 लंबा अजगर नजर आया। यह अजगर काफी मोटा था, शायद कुछ खाने के बाद उसे पचा नही पाया, इस कारण वह चारे में ही बैठा रहा। अन्यथा वह अपने से ज्यादा वजन के शख्स को किसी भी तरह की हानि पहुंचा सकता है। अजगर का रेस्क्यू होने के बाद खेत मालिक सहित मजदूर ने राहत की सांस ली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें –
- निमाड़ी नस्ल के बैलों की मांग बरकरार, खरीदी में लाखों खर्च कर रहे किसान
- सराहनीय कार्य के लिये सीसीबी को मिला सम्मान
- केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौहान ने वाटरशेड यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ किया
- राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड ने सर्वाधिक 35.30 करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया
- होली पर रहेगा चंद्रग्रहण का साया, भारत में नही होगा सूतक