चारा काट रहा था मजदूर, अचानक दिखे अजगर ने उड़ाए होश

python rescue

गोपालपुरा में वन अमले ने किया 7 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू

हलधर किसान | खरगोन शहर के करीब 5 किमी दूर ग्राम गोपालपुरा स्थित एक खेत में काम कर रहे मजदुर की जान उस वक्त सांसत में फंस गई जब गायों के लिए चारा काटते समय अचानक सामने 7 फीट लंबा अजगर नजर आ गया। कुछ देर के लिए मजदूर की सांसें उखड़ गई, बदहवास हालत में वहां से भागा, इसके बाद जैसे- तैसे संभलते हुए खेत मालिक को सूचना दी। इसके बाद पहुंचे वन अमले ने अजगर का रेस्क्यू किया। 

python

वन वन विभाग के रेंजर राममिलन काछी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सोनू ठक्कर ने मोबाइल पर उनके खेत में अजगर दिखाई देने की सूचना दी। जिस पर खेत पर पहुंचे थे। यहां करीब 7 लंबा अजगर नजर आया। यह अजगर काफी मोटा था, शायद कुछ खाने के बाद उसे पचा नही पाया, इस कारण वह चारे में ही बैठा रहा। अन्यथा वह अपने से ज्यादा वजन के शख्स को किसी भी तरह की हानि पहुंचा सकता है। अजगर का रेस्क्यू होने के बाद खेत मालिक सहित मजदूर ने राहत की सांस ली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

ये भी पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *