खरगोन। खरीफ सीजन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से सम्बद्व शाखाओं से फसल ऋण लेने वाले किसानों के लिये जरूरी खबर है। फसल ऋण चुकता करने की 30 अप्रैल आखरी तारीख है। यदि यह तारीख चुके तो शून्य प्रतिशत योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएस धनवाल ने बताया
खरगोन एवं बडवानी जिले की 182 प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं के माध्यम से 2 लाख 43 हजार किसानों को . 1708 करोड रुपये का अल्पकालीन फसल ऋण का वितरण किया गया था, जिसकी देय तिथि आज 30 अप्रेल को है। देय तिथि पर ऋण जमा करने वाले किसानों को शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ प्राप्त होगा। अभी तक लगभग 1 लाख 76 हजार किसानों के द्वारा ऋण जमा किया जाकर योजना का लाभ उठाया गया है।
शेष 30 हजार किसानों के द्वारा अपना ऋण जमा नही किया गया है ऐसे किसानों से बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएस धनवाल के द्वारा अपील की गई है कि वह अपने ऋण की राशि आज 30 अप्रेल को जमा कर शासन के शून्य प्रतिशत योजना का लाभ उठावे। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया है, कि ऐसे किसानों को तत्काल नवीन ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
शासन की अग्रिम भंडारण योजना के अंतर्गत खरगोन एवं बडवानी जिले की समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के रासायनिक खाद का भंडारण कराया गया है किसानों से अपील है, कि रासायनिक खाद का अग्रिम उठाव कर बाद की परेशानियों से बचे।