हलधर किसान। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के घसोला मार्ग पर 11-13 मार्च तक 39वां राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित होने जा रहा है। . यहां 50 से अधिक पशु प्रतियोगिताओं के विजेता पशुपालकों को 50 लाख का ईनाम दिया जाएगा
20 एकड़ के मैदान में तीन दिवसीय 39वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का आगाज होगा। कृषि मंत्री जेपी दलाल प्रदर्शनी का आगाज करेंगे। 12 मार्च को प्रदर्शनी में राज्यपाल दत्तात्रेय बंडारू और 13 मार्च को समापन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। प्रदर्शनी में 1600 से अधिक पशुपालक शामिल होंगे। इसमें ऊंट के नृत्य समेत पशुओं के हैरतगंज बरतब देखने को मिलेंगे।
विभिन्न जिलों से लोगों को प्रदर्शनीस्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था रहेगी। प्रदर्शनी में उम्दा नस्ल के घोड़े, झोटे, बैल, गाय और भैंस देखने को मिलेंगे। प्रदर्शनी स्थल पर पशुओं के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बाकायदा पशुपालन विभाग द्वारा रैंप तैयार किया गया है, जिस पर तीन दिनों तक उत्तम नस्ल के पशुओं का कैट वॉक होगा। इस मेले में पशुपालकों को 50 लाख रुपये के ईनाम दिये जाएंगे। लक्की ड्रॉ से पशु पालकों को ट्रैक्टर, बुलेट सहित कई इनाम जीतने का मौका मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित 39वां राज्य स्तरीय पशु मेला में गाय, भैंस, बैल, बकरी, भेड़, खागड़, मेंढ़े, ऊंट, सूअर और गधों की उन्नत नस्लों की प्रदर्शियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा, दुनियाभर में मशहूर हरियाणा की पशु प्रजातियां मुर्रा और साहीवाल के साथ-साथ विदेशी नस्ल के मवेशियों के बीच 50 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले पशुपाललकों को 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने का प्लान है. इन प्रतियोगिताओं में दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले पशुपालकों को भी तय मानकों के हिसाब से पुरस्कृत किया जाएगा.
उन्नत पशु नस्लों की होगी रैंप वॉक
अभी तक आपने पशु मेलों में ऊंट और घोड़ों के करतब देखे होंगे. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल होती हैं, लेकिन हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित पशु मेला कुछ खास होने वाला है. इस मेले में पशुओं के करतब, प्रतियोगिताओं को अलावा रैंप वॉक भी देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि इस रैंप वॉक में उन्नत नस्ल के पशुओं से मेले में आए दूसरे पशुपालकों को रूबरू करवाया जाएगा. इस पशु मेले में भाग लेने वाले पशुपालकों के लिए सरकार की ओर से खाने-पाने और रहने की व्यवस्था की जाएगी.
हरियाणा में पशु मेले का आज होगा आगाज, प्रतियोगिता में मिलेगा 50 हजार का इनाम
