हलधर किसान,खरगोन । जिला सहकारी केंद्रिय बैंक के सीईओ पीएस धनवाल ने मंगलवार को शहर के काजीपुरा में संचालित हो रही पंजीकृत गौशाला का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पशुओं के लिए छाया, पानी, चारा, भूसा, सुदाना आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही टीकाकरण, टेगिंग आदि की जानकारी ली। यह निरीक्षण कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों पर किया गया। जारी निर्देश में कहा गया है कि गौ संवर्धन बोर्ड के तहत शासकिय एवं अशासकीय पंजीकृत गौशालाओं में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी जुटाने के बाद रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपी जाए।

जिले में 36 पंजीकृत गौशालाएं है, जिनका अलग- अलग विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर रहे है। सीईओ धनवाल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि वर्तमान में बारिश के दिनों में पशुओं में संक्रमण की बीमारियों का खतरा रहता है, जिससे सावधानी बरतना जरुरी है। शासन.प्रशासन पूरी तरह पशुपालकों के साथ है और पूरी कोशिश की जा रही है कि गौशाला प्रबंधन को हरसंभव मदद दी जाए। निरीक्षण के दौरान मौजूद डॉ. शेजला कांसिया ने कहा कि यदि कोई पशु बीमार होता है तो नियमित रूप से उसकी जांच कराई जाए और उसके ठीक होने तक उसे अन्य पशुओं से अलग रखा जाए। जिससे कि संक्रमण दूसरे पशुओं में न फैलने पाए। इस दौरान गौशाला ट्रस्ट के नरेंद्र गांधी, बैंक के अधिकारी अनिल कानूनगो आदि मौजूद थे।