खरगोन। जिला सहकारी बैंक के सीईओ पीएस धनवाल ने शनिवार को जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन कार्यो की समीक्षा। उन्होंने सभी समितियों को 30 अपै्रल से पहले कंप्युटराईजेशन करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय कि भारत सरकार की पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना अंतर्गत बैंक से संबद्ध प्राथमिक सहकारी साख संस्थाओं के कम्प्यूटराइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है मिशन अंतर्गत संस्थाओं को 30 अप्रैल तक गो लाईव की जाना है। इन कार्यो की निरंतर समीक्षा उच्च स्तर से की जा रही है।
बैंक के सीईओ पीएस धनवाल ने गोराडिया में खरगोन एवं बड़वानी जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में भ्रमण कर समीक्षा कर रहे हैं ताकि कार्य समयावधि में संपन्न हो सके।