854 करोड़ का फसल ऋण नही हुआ चुकता, सीसीबी प्रबंध संचालक ने कि 15 मार्च तक जमा करने की अपील 

Crop loan of Rs 854 crore has not been repaid CCB Managing Director appealed to deposit it by March 15

हलधर किसान खरगोन। बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के द्वारा किसानों को प्रदाय अल्पकालिन फसल ऋण की देय तिथि 15 मार्च के कुछ दिन ही शेष बचें हैं। बैंक से सम्बद्ध 128 सहकारी समितियों के ऐसे कुल 85043 किसान है, जिनके द्वारा खरीफ मौसम में लिया गया फसल ऋण में से 854 करोड़ रुपए अभी तक जमा नहीं किया गया हैl

ऐसे किसानों से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने अपील की हैं, कि वह देय तिथि 15 मार्च से पूर्व अपना बकाया फसल ऋण जमा करा दें, जिससे उन्हें शुन्य प्रतिशत ब्याज दर का लाभ मिल सकेगा अन्यथा दंड ब्याज सहित 12 प्रतिशत ब्याज की वसूली की जावेंगी।

प्रबंध संचालक द्वारा यह भी बताया की ऐसे किसानों की ओर कालातीत बकाया रहने के कारण उनका सिबिल स्कोर खऱाब होने के कारण भविष्य में उनको कोई भी ऋण नहीं दिया जाता है या अन्य की तुलना में अधिक ब्याज पर दिया जाता है। एक और बड़ा खामियाजा ऐसे किसानों को उठाना पड़ता है की शासन की नीति अनुसार सहकारी समितियों के माध्यम से इनको रासायनिक खाद भी प्रदाय नहीं किया जाता है।

इसलिए बकाया फसल ऋण जमा कर सहकारी समितियों से आगामी खरीफ मौसम हेतु अपनी मांग अनुसार रासायनिक खाद प्राप्त कर भविष्य की परेशानियों से बचे। याद रहें समितियों से अग्रिम खाद उठाने पर भी कोई ब्याज नहीं लगता है।

यह भी पढेंः- बांस संसाधन में मध्यप्रदेश देश में प्रथम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *