चावल और मोटे अनाज के बेहतर उत्पादन और दलहन फसलों की उपज में गिरावट का अनुमान 

चावल और मोटे अनाज के बेहतर उत्पादन और दलहन फसलों की उपज में गिरावट का अनुमान

कृषि मंत्रालय ने जारी किए वर्ष 2023.24 की प्रमुख खरीफ  फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान आंकड़े 

हलधर किसान। मौजूदा खरीफ फसल पर कमजोर मानसून का असर देखने को मिल रहा हैण् सरकार के द्वारा जारी पहले अनुमान के मुताबिक खरीफ सीजन में अनाज का कुल उत्पादन पिछले साल के मुकाबले कम रह सकता है।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023.24 की प्रमुख खरीफ  फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान के आंकड़े जार किए है। फसल उत्पादन का अनुमान राज्यों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ो पर निर्भर करता है और बाद में विभिन्न वैकल्पिक स्रोतों की सूचना का उपयोग करके इसकी पुष्टि की जाती है।

इन स्रोतों में फसल मौसम निगरानी समूह  (सीडब्ल्यूडब्ल्यूजी)  की रिपोर्ट, रिमोट सेंसिंग अनुमान, अर्थमितीय मॉडलिंग पर आधारित अनुमान, किसान सर्वेक्षणों से एकत्रित डेटा और फसल अनुमान में ऐतिहासिक रुझान शामिल हैं।

प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार, 2023.24 के लिए प्रमुख खरीफ  फसलों का अनुमानित उत्पादन इस प्रकार है-

यहां खाद्यान्न की मात्राएँ एक टेबल में दी गई हैं:

खाद्यान्नमात्रा (लाख मीट्रिक टन)
चावल1063.13
मक्का224.82
तूअर34.21
मूंग14.05
उड़द15.05
तिलहन215.33
मूंगफली78.29
सोयाबीन115.28
गन्ना4347.93
कपास316.57
पटसन और मेस्ता91.91
Haldhar kisan

चावल जोकि प्रमुख खरीफ  फसल है के अन्तर्गत क्षेत्रफल पिछले वर्ष के अंतिम अनुमान से लगभग 2 लाख हेक्टेयर और औसत चावल क्षेत्रफल से लगभग 4.5 लाख हेक्टेयर अधिक अनुमानित है।

इसका उत्पादन भी औसत खरीफ चावल उत्पादन की तुलना में लगभग 1 लाख टन अधिक अनुमानित है। अन्य अनाज फसलों जैसे कि खरीफ मक्का और ज्वार का क्षेत्रफल भी पिछले वर्ष के क्षेत्रफल और साथ ही इन फसलों के औसत क्षेत्रफल की तुलना में अधिक अनुमानित है।

खरीफ मक्का का उत्पादन 213.51 लाख मीट्रिक टन औसत उत्पादन की तुलना में, लगभग 11 लाख मीट्रिक टनकी वृद्धि दर्ज करते हुए, 224.82 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है।

वर्ष 2023.24 के दौरान खरीफ पोषक/ मोटे अनाजों का उत्पादन 351.37 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है जोकि 350.91 लाख मीट्रिक टन औसत मोटे अनाजों की तुलना में थोड़ा सा अधिक है। वर्ष 2023.24 के दौरान श्री अन्न का उत्पादन 126.55 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है।

तूअर का उत्पादन 34.21 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है जोकि पिछले वर्ष के उत्पादन के लगभग बराबर है। इसके अलावा, उड़द का क्षेत्रफल 30.73 लाख हेक्टेयर अनुमानित है जोकि पिछले वर्ष के 30.98 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के लगभग बराबर है।

जबकि, वर्ष 2023.24 के लिए कुल खरीफ दलहन उत्पादन मौसमी दशाओं के कारण पिछले वर्ष की तुलना में कम होना अनुमानित है। वर्ष 2023.24 के दौरान कुल खरीफ दलहन उत्पादन 71.18 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है। गन्ने का उत्पादन 4347.93 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है जो 4222.55 लाख मीट्रिक टन औसत गन्ना उत्पादन से अधिक है।

यह ध्यान देने योग्य है कि वर्ष 2023.24 ;केवल खरीफ  के लिए यह पहला उत्पादन आंकलन मुख्यत: पिछले 3 वर्षों की औसत उपज पर आधारित है और वास्तविक फसल काटई प्रयोगों पर आधारित उपज अनुमान प्राप्त होने पर परिशोधन के अधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *