हलधर किसान। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान गांगलौनी-टीकरी चौराहे पर पिछले दस दिन से धरना दे रहे हैं। सोमवार को किसानों ने खुद को जंजीरों में जकड़कर प्रदर्शन किया।
किसानों ने पुसार-बराल मार्ग पर कट, खड़ी फसल का मुआवजा, अधिग्रहीत की जा रही जमीन का एक समान मुआवजा की मांग को लेकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। मौके पर राजवीर पहलवान, हरवीर, धन्ना पहलवान, कुशेंद्र, योगेश, नरेंद्र, आजाद, वीरेंद्र, किरतपाल प्रधान, मास्टर मांगेराम, संजीव, नरेशपाल, पालेराम, रविंद्र, ओमपाल, रोहताश आदि ने समस्या का समाधान नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी।धरने पर बैठे किसानों ने बताय कि इकोनॉमिक कॉरिडोर में एनएचएआई और प्रशासन की ओर से भूमि अधिग्रहण के दौरान अनियमितताएं बरती गई हैं। जिसके विरोध में किसान पिछले दस दिन से धरना दे रहे हैं, मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सोमवार को किसानों को अपने आप को जंजीरों में जकड़कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने समस्या का समाधान न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी।