बीज देने के नाम पर कंपनी ने जमा कराई लाखों रुपए की एडवासं राशि,  नही भेजा बीज

बीज देने के नाम पर कंपनी ने जमा कराई लाखों रुपए की एडवासं राशि

एक साल बाद भी बीज नही मिलने पर व्यापारी ने पाहुजा कंपनी से मांगी एडवासं जमा राशि 

हलधर किसान:- गेहूं बीज बिक्री के नाम पर नामी कंपनी पर व्यापारी ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। व्यापारी का आरोप है कि एक साल पहले साढ़े पांच लाख रुपए की राशि कंपनी के खाते में जमा कराई है, लेकिन एक साल बाद भी बिक्री के लिए बीज नही भेजा गया। व्यापारी ने परेशान होकर कंपनी को लिखित आवेदन भेजकर अपनी जमा राशि वापस मांगी है।

सरस्वती टे्रडर्स लालगंज अझारा प्रतापगढ़ के व्यापारी ने पाहुजा बायोटेक प्रायवेट लिमिटेड गदरपुर यूएस नगर उत्तराखंड को भेजे आवेदन में बताया कि उन्होंने 30 अक्टूबर 2023 को यूटीआर नंबर बीएआरबीक्यू 23303133089 पर 3 लाख और यूटीआर नं- बीएआरबीव्हाय 23307343118 पर ढाई लाख रुपए याने टोटल साढ़े पांच लाख रुपए सर्टिफाइड गेहूं खरीदी के लिए बतौर एडवांस राशि पाहुजाजी से चर्चा के बाद डाली थी। पेमेंट भेजने के बाद से कंपनी में कोई फोन अटैंड नही कर रहा, मार्च में बात होने पर उन्होंने 91000 का एसएसजी बीज दिया और कहा कि आप की जमा राशि ब्याज सहित अक्टूबर 2024 में गेहूं बीज उपलब्ध करा देंगे। इसके बाद जब दो माह पहले याने अक्टूबर में बात हुई तो उन्होंने कहा आपका आर्डर बनाकर भेज दिजिए, एक दो दिन में बीज भेज देंगे। आर्डर भेजने के बाद फिर वही स्थिति है, अब कोई फोन अटैंड नही कर रहा है। सरस्वती टे्रडर्स के व्यापारी ने पत्र में नाराजगी जताते हुए कहा है कि में कंपनी के व्यवहार से परेशान हो गया है, एमडी महोदय मुझे मेरी जमा राशि 3 लाख 17 हजार 330 रुपए बकाया है, जिसे मेरे बैंक खाते में वापस भेज दिजिए, मैं कंपनी से अब कोई व्यवहार नही रखना चाहता। पाहुजा बायोटेक प्रा- लि. जैसी नामी कंपनी के इस बर्ताव की जानकारी उन्होंने अपने क्षेत्र के अन्य व्यापारियों को भी देते हुए उनसे व्यापार नही करने की मांग की है। 

इस मामले में कंपनी अधिकारी के मोबाइल नंबर 99270 29561 पर संपर्क किया गया, रिंग जाने के बाद भी किसी ने फोन अटैंड नही किया, जिससे कंपनी का पक्ष नही मिल सका।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *