हलधर किसान इंदौर..। अंचल में धीरे.धीरे सर्दी अपने तेवर दिखाने लगी है। न्यूनतम तापमान में लगातार कमी आ रही है और पिछली दो दिनों में दिन और रातों के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। तापमान तेजी से गिर रहा है जिससे ठंड का असर हर दिन गहराता जा रहा है। हवा में नमी बढऩे से रात का पारा स्थिर रहने और दिन के तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।
रातें सर्द होने से रात के समय घर से निकलने वाले लोग अब हल्के ऊनी कपड़े पहनना मुनासिब मान रहे हैं। शादी समारोहों के चलते लोगों को देर रात घर से बाहर रहना पड़ रहा है और इस दौरान उन्हें गर्म कपड़ों की जरूरत शिद्दत से महसूस होने लगी है। आने वाले दिनों में मौसम में ठंडक के और बढऩे की संभावना है। हालांकि दिन में धूप खिलने से मौसम खुशगवार बना हुआ है और लोगों को सडक़ों पर आवाजाही करने में अभी तक किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं की गति धीरे.धीरे बढ़ रही है। इसके विपरीत, दक्षिण से नमीयुक्त हवाओं का आगमन भी शुरू हो चुका है। इस मिश्रित स्थिति के कारण तापमान में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।
डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक का करे उपयोग
खरगोन उप संचालक एमएस सोलंकी ने बताया कि जिले में रबी फसलों के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में उर्वरक की कमी नहीं है और इसका पर्याप्त भण्डारण उपलब्ध है। किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में यूरिया का 26462 मेट्रिक टन, डीएपी का 3445 मेट्रिक टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश का 3787 मेट्रिक टनए एनपीके का 12635 मेट्रिक टन एवं सिंगल सुपर फास्फेट का 32033 मेट्रिक टन उपलब्ध है। जबकि किसानों को यूरिया 15913 मेट्रिक टनए डीएपी 3001 मेट्रिक टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 1081 मेट्रिक टनए एनपीके 7630 मेट्रिक टन एवं सिंगल सुपर फास्फेट 11690 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। खरगोन जिले को 22 नवंबर को खण्डवा रेक पाईंट से 500 मेट्रिक टन यूरियाए 300 मेट्रिक टन नाइट्रो फास्फेट एवं 23 नवंबर को खण्डवा रेक पाईंट से 500 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो रहा है।
पिछले 5 दिनों का तापमान
18 नवंबर न्यूनतम तापमान 14.2 अधिकतम तापमान 29.8
19 नवंबर न्यूनतम तापमान 13.2 अधिकतम तापमान 30.2
20 नवंबर न्यूनतम तापमान 13.0 अधिकतम तापमान 30.0
21 नवंबर न्यूनतम तापमान 12.8 अधिकतम तापमान 29.0
22 नवंबर न्यूनतम तापमान 11.2 अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया है।