20 फरवरी से 10 मार्च तक होगा चना खरीदी पंजीयन

चना खरीदी पंजीयन

 हलधर किसान भोपालI रबी विपणन वर्ष 2024.25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से चना की खरीदी करने के लिए पंजीयन 20 फरवरी से प्रारंभ हो रहे हैं। यह यह पंजीयन 10 मार्च तक चलेंगे।

भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। मसूर की फसल का पंजीयन MP के 37 जिलों में एवं सरसों की फसल का पंजीयन प्रदेश के 40 जिलों में होगा। 

image

कृषि विभाग द्वारा जिले के कृषकों से अपील की गई है कि अपनी उपज का पंजीयन कराने से पहले आधार नम्बर से बैंक खाता एवं मोबाइल नम्बर को लिंक अवश्य रूप से करा लें। विस्तृत जानकारी के लिए कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-233153 पर सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *