अब हैफेड ब्रांड में बिकेगा मल्टीग्रेन आटा, बिस्कुट और नमकीन

हलधर किसान। हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए मल्टीग्रेन आटा, बिस्कुट और नमकीन लॉन्च किया. बिस्किट की पांच अलग-अलग किस्में जारी की गई हैं. जिनमें जीरा, नारियल, आटा, गुड़, सौफ, नान-खटाई और ड्राई फ्रूट बिस्कुट शामिल हैं. अन्य उत्पादों में छह अलग-अलग प्रकार के नमकीन जैसे पंजाबी तड़का, गुजराती-मिक्स, खट्टा-मीठा, बीकानेरी भुजिया, मूंगफली पकोड़ा और लहसुन पकोड़ा शामिल हैं. लॉन्चिंग हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने किया. इस अवसर पर हैफेड के प्रबंध निदेशक ए.श्रीनिवास के अलावा बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे.हैफेड ने ‘मैसर्स चंडीगढ़ स्वीट्स’ के माध्यम से हैफेड ब्रांड में बिस्कुट और नमकीन उत्पादों के निर्माण और पैकिंग के लिए हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (एचडीडीसीएफ) के साथ गठबंधन किया है. जिसकी प्रमुख हिस्सेदारी हल्दीराम दिल्ली द्वारा ली गई है. इसी तरह, हैफेड ने हैफेड ब्रांड में मल्टीग्रेन आटा के निर्माण और पैकिंग के लिए एक एजेंसी को शामिल किया है. मल्टीग्रेन आटे की मुख्य सामग्री में चना, रागी, जौ, सोयाबीन, मक्का, जवार, ओट्स, साइलियम हस्क और श्यामा तुलसी शामिल हैं.
सेहत के लिए फायदेमंद होगा मल्टीग्रेन आटा
मल्टीग्रेन आटे की लगभग दस सामग्रियों का अनूठा संयोजन स्वास्थ्य, पाचन और मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद है. हैफेड अपने मौजूदा नेटवर्क हैफेड आउटलेट्स, वितरकों और संस्थानों के नेटवर्क के माध्यम से नए लॉन्च किए गए उपभोक्ता उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देगा. हैफेड के अधिकारियों ने बताया कि ग्राहक आने वाले महीनों में उत्पाद रेंज, गुणवत्ता और हैफेड उत्पादों की पैकेजिंग में आमूल-चूल परिवर्तन देखेंगे.

किसानों के लिए काम कर रहा हैफेड
हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि हैफेड ने अपनी बिक्री को बढ़ावा देने और मौजूदा प्रतिस्पर्धी बाजार में अपने ग्राहक-आधार को व्यापक बनाने के लिए पहल की है. यह बाजार में अपने उपभोक्ता उत्पादों के माध्यम से फेडरेशन की समग्र उपस्थिति को और अधिक मजबूत करेगा. उन्होंने आगे कहा कि हैफेड राज्य के किसानों के कल्याण और आय को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.

अब वीटा बूथों पर भी उपलब्ध होंगी मिठाइयां
हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ (एचडीडीसीएफ) ने अपने वीटा ब्रांड को उपभोक्ताओं में और लोकप्रिय बनाने के लिए वीटा बूथों पर मिठाइयां भी उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में हल्दीराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी चण्डीगढ़ स्वीट्स के साथ समझौता किया गया है. हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ के चेयरमैन रणधीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वीटा स्वीट्स में अब काजू कतली, रोस्टड देसी बर्फी, मिल्क केक, डोडा, मोतीचूर लड्डू, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, स्पेशल बर्फी तथा रबड़ी भी उपलब्ध होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *