एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की कृषि राज्य मंत्री से मुलाकात की
खरगोन, हलधर किसान । कीटनाशक कारोबारियों के लिए डिप्लोमा कोर्स करने का एक ओर मौका मिल सकता है, सरकार की ओर से कोर्स पूरा करने से वंचित रह गए कारोबारियों के लिये 31 दिसम्बर तक कोर्स अवधि बढ़ाने पर सहमति दी है। यह आश्वासन एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी एवं कृषि सचिव मनोज आहूजा से उनके कार्यालय पर मुलाकात के दौरान दिया है। एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष
मनमोहन कलंत्री ने बताया अलग-अलग बैठकों में देश के कृषि आदान व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु सहमति बनी है। बैठक में देश के कृषि आदान व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया, जिस पर राज्यमंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया ।
बैठक में मुख्य रूप से 12 सप्ताह के डिप्लोमा कोर्स गजट नोटिफिकेशन को जल्द से जल्द 1 साल के लिए आगे बढ़ाया जाने की मांग रखी जिस पर मंत्री ने तत्काल ही संज्ञान लेते हुए सेक्रेट्री एग्रीकल्चर मनोजआहूजा को निर्देशित किया कि वे इस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करें एवं उनकी समस्याओं को तत्काल निराकरण करें ।
इन मांगों पर बनी सहमति
राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी ने बताया श्री आहूजा के साथ मीटिंग में जिन बातों पर सहमति बनी है उसमें
कीटनाशक व्यापारियों के लिए 12 सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि को 1 साल और आगे बढ़ाने, खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयों के सैंपल फेल होने पर निर्माता कंपनी पर कार्यवाही करने, विक्रेता की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारी को लाइसेंस ट्रांसफर किए जाने, पिसी जोड़ने एवं रिनिवल के नाम पर 7500 की अवैध वसूली को रोकने, प्रति वर्ष प्रिंसिपल सर्टिफिकेट जोड़ने एवं उर्वरक लाइसेंस में ओ फार्म जोड़ने की व्यवस्था को समाप्त करने या ऑनलाइन प्रस्तुत करने की व्यवस्था को कानूनी रूप दिया जाने एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश और बीज नियंत्रण आदेश को आवश्यक वस्तु अधिनियम की परिधि से बाहर किए जाने पर सहमति बनी है।
प्रदेश के 50 हजार कारोबारियों को मिलेगी राहत
मप्र कृषि आदान विक्रेता संघ के प्रदेश संगठन मंत्री विनोद जैन ने बताया कृषि मंत्री एवं सचिव से मिले आश्वासन से मप्र के 50 हजार से अधिक कीटनाशक कारोबारियों को राहत मिलेगी। क्योंकि डिप्लोमा कोर्स करने से अब भी करीब 30 हजार कारोबारी वंचित है। कोर्स अवधि बढ़ने से बिना डिप्लोमा धारी के कारोबार के बंद होने का संकट टल जाएगा। जेन ने कोर्स से वंचित कारोबारियों से जल्द कोर्स पूरा करने की अपील की है।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में संघ के जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, रायडा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी, बिहार संगठन के कोषाध्यक्ष मनमोहन सरावगी एवं मध्य प्रदेश के संगठन मंत्री विनोद जैन आदि उपस्थित थे।
रात्रि में दरभंगा के सांसद गोपाल ठाकुर से उनके निवास पर मुलाकात करते हुए उर्वरक विक्रेताओं की समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन सौपा उन्होंने सेक्रेटरी अरुण सिंघल को फोन पर निर्देशित किया कि उर्वरक व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण हेतु प्रस्तुत ज्ञापन पर तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।