बिहार में सियासी उठापटक तेज, नीतीश कुमार तोड़ सकते हैं BJP से गठबंधन!

हलधर किसान। बिहार में एक बार फिर सियासी पारा बढ़ गया है. राजनीमिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि BJP और नीतीश कुमार की पार्टी RJD के बीच दरारा बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में नीतीश कुमार आज नरेंद्र मोदी का साथ छोड़ने का एलान कर सकते हैं. इस बीच JDU ने भी अपने नेताओं की बैठक बुला ली है. वहीं कांग्रेस ने खुलेआम नीतीश कुमार का समर्थन करने की बात कही है. फिलहाल आगे नीतीश कुमार एक बार फिर JDU के साथ मिलकर सरकार बना सकते हें. तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है.
बता दें कि NDA गठबंधन में संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी पार्टी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में वह BJP के साथ गठबंधन तोड़ने का एलान कर सकते हैं. आज की बैठक में नीतीश कुमार की पार्टी के सांसद, विधायक और एमएलसी मौजूद रहेंगे. सियासी हलचल के बीच अमित शाह और नीतीश कुमार में फोन पर बातचीत भी चर्चा में है. ऐसी भी खबरें आई हैं कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ भी नीतीश कुमार की बात हुई है.

मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को ये बैठक होगी. खबर यह भी है कि 10 से 12 तारीख के बीच तेजस्वी यादव ने भी अपने सभी विधायकों को पटना में ही रहने का निर्देश दिया है और विधायकों की बैठक भी तेजस्वी ने बुलाई है. पिछले कई दिनों से सियासी उठापटक के संकेत तो मिल ही रहे हैं. सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी का दामन छोड़ राजद के साथ जाने वाले हैं और तैयारी यहां तक हो गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे लेकिन इस बार उपमुख्यमंत्री कोई नहीं होगा. तेजस्वी यादव को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार लगातार न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, बैठकों, राष्ट्रपति का भोज ,राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह फिर नीति आयोग की बैठक एक के बाद एक किनारा करते जा रहे हैं उससे भी इन कयासों को बल मिला है.
इन सब सियासी उठापटक के बीच
उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं. ये गठबंधन कब तक चलेगा के सवाल पर उन्होंने कहा, हम भविष्यकर्ता नहीं हैं. वर्तमान में हमारा गठबंधन है. अभी सब कुछ ठीक चल रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की सभी खूबियां हैं.

राजद ने राबड़ी आवास पर सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। तेजस्वी यादव मीटिंग में विधायकों से ताजा हालात पर रायशुमारी करेंगे।
कांग्रेस ने दोपहर 1 बजे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के आवास पर सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है। कांग्रेस ने जदयू को सशर्त समर्थन देने का ऐलान किया है।
जीतन राम मांझी ने भी अपनी पार्टी हम की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विधायकों को आने के लिए कहा गया है।
सत्तारुढ़ दल जदयू ने अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। 11 बजे पटना के मुख्यमंत्री आवास 1 अन्ने मार्ग में सभी विधायकों और सांसदों को बुलाया गया है। पहले दौर में CM नीतीश कुमार जदयू के सभी 16 सांसदों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें दिल्ली में पार्टी की राजनीति में क्या कुछ बदलाव होगा, इस पर चर्चा होगी।

  1. दूसरे राउंड की बैठक में NDA पर फैसला
    बैठक का दूसरा राउंड सिर्फ विधायकों के साथ होगा। इस बैठक में बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। CM इस बैठक में ही फैसला लेंगे कि वो NDA में रहेंगे या नहीं। बैठक में संगठन के कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया है।

बिहार में विधानसभा की स्थिति की बात करें तो 243 सीटों वाली विधानसभा में 122 सीट बहुमत के लिए चाहिए. फिलहाल सत्ताधारी गठबंधन में बीजेपी 77, जेडीयू के 45, अन्य के 5 जोड़कर कुल 127 विधायक हैं. वहीं विपक्ष की बात करें तो राजद 79, कांग्रेस 19 और अन्य के पास 17 सीटें हैं जिनका कुल आंकड़ा 115 तक पहुंचता है.

किस दल की क्या स्थिति

आरजेडी- 79

बीजेपी- 77

जेडीयू- 44

कॉंग्रेस- 15

लेफ्ट- 16

हम- 4

निर्दलीय- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *