बाकानेर, हलधर किसान | जैन इरीगेशन व इंटरनेशनल हार्डवेयर बाकानेर के तत्वाधान में केला फसल की स्मार्ट फार्मिंग एवं निर्यात के ऊपर एक परिसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग निमाड़ के तीनों जिले धार , बड़वानी व खरगौन के लगभग 350 से ऊपर किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उदघाटक डॉ एच.पी सिंह फोर्मेर कॉमिशनर उद्यान एवं फोर्मेर डी.डी.जी. रहे।
विशेष अतिथि व मुख्य मार्गदर्शन श्री मोहन मुजाल्दे उपसंचालक उद्यान और श्री के बी पाटिल अंतरराष्ट्रीय केला विशेषज्ञ और वाइस प्रेसिडेंट जैन इरीगेशन सिस्टम ली जलगांव से रहे। एवं विशेष अतिथि छेत्र के प्रगटशील किसान श्रीधर जी मुकाती, शिवराम भाई कन्नौज, डॉ विजय सिंह चौहान और वी वी डांगरेकर विभागीय प्रबंधक रहे।
कार्यक्रम का संचालन अज़हर ज़ैदी द्वारा किया गया जिसमे कंपनी की विभिन्न जानकारी किसानों को दी ।
जैन इरीगेशन के वैज्ञानिक श्री पाटिल ने अपने व्याख्यान में केले की स्मार्ट फार्मिंग और निर्यात पर ध्यान देते हुए केले फसल का उत्पादन तंत्र जिसमे खाद व पानी के बारे में बताते हुए के केले की फसल को कितनी खाद और पानी दिया जाना है।
केले में रोगों की जानकारी देते हुए सिगाटोका करपा रोग, इर्विनिया रॉट, व वायरस जैसे रोगों के बारे में बताते हुए व उनका ट्रीटमेंट साझा किया।
बंच व्यबस्थापन, बड इंजेक्शन, फ्रूट केअर मैनेजमेंट बंच स्प्रे जिससे केले की फसल में अच्छी क्वालिटी का केला उत्पादन कर सकें जिससे किसानों का केला सीधे उनके खेत से विदेशों तक निर्यात हो।
इनके अलावा उन्होंने केले की निर्यात तकनीक पर भी अपना ज्ञान साझा किया।
पूर्व कॉमिशनर डॉ एच पी सिंह ने अपना ज्ञान साझा करते हुए किसानों को टपक सिंचाई व ऑटोमेशन तकनीक के ऊपर जानकारी दी।

विदेशों में है निमाड़ के केले की मांग
फल छेत्र में केले की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है। देश के साथ साथ विदेश जैसे दुबई ईरान और इराक जैसे देश मे निमाड़ का केले की माँग रही है। और किसानों को अच्छा पैसे कमाने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इंटरनेशनल हार्डवेयर के संचालक फखरुद्दीन इज्जी, मुफददल इज्जी, कंपनी के इंजीनियर कमलेश भोंगाड़े कुलदीप पाटिदार, और छेत्र के अन्य किसान संतोष भाई, गौरव जाट, विवेक राठी, व अन्य साथी रहे।