हलधर किसान, इंदौर। बैंक ऋण दस्तावेज, जीएसटी, समूूहों की डीपीआर तैयार कराने की समझ रखने वाले युवाओं को शासन की योजनाओं में रोजगार का अच्छा अवसर मिला रहा है।
मप्र शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिला/ क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को हैंड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला रिसोर्स पर्सन नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है।
यह रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार कराने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानको, उद्योग आधार, जीएसटी आदि आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी होल्डिंग सेवाएं देंगे, जिसमें आवश्यकतानुसार ग्राम, विकासखंड एवं जिला स्तर पर काम करेंगे।
उपसंचालक उद्यान इंदौर ने बताया कि रिसोर्स पर्सन के रुप में काम करने के इच्छुक आवेदक 15 अक्टूबर शाम 6 बजे तक तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए चिडिया घर के पास एबीरोड कार्यालय उप संचालक उद्यान इंदौर पर संपर्क कर सकते है।