हलधर किसान। कृषि उपज मंडी में नए गेहूं की मुहूर्त खरीदी में ऐतिहासिक बोली लगी। व्यापारिक फर्म ने किसान से 6711 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 8 क्विंटल गेहूं खरीदा।जबकि मंडी में पुराने गेहूं के दाम 2900 रुपए प्रति क्विंटल हैं। कृषि उपज मंडी समिति खंडवा के अनुसार सोमवार को रबी 2023 की गेहूं की उपज का श्रीगणेश मंडी में हुआ। गेहूं की मुहूर्त खरीदी में बोली 6 हजार रुपए क्विंटल से ऊपर पहुंच गई। व्यापारियों की बोली में सबसे अधिक बोली अग्रवाल कॉर्पोरेट ने लगाई और भीलखेड़ी के किसान तुलसीराम से 8 क्विंटल गेहूं 6711 रुपए क्विंटल में खरीदा। मंडी सचिव ओपी खेड़े ने बताया मंडी के इतिहास में इसके पहले शुभ मुहूर्त में कभी भी गेहूं की इतनी बोली नहीं लगी। उन्होंने बताया मंडी में इन दिनों सोयाबीन 5400 रुपए क्विंटल में बिक रहा है, यह पहली बार हुआ है जब गेहूं साेयाबीन की उपज से अधिक दामों पर बिका हो।