100 में से 75 दाने हों अंकुरित, तब ही समझें बीज बुवाई योग्य

kharif fasal bihar 2021

हलधर किसान, भोपाल। खरीफ के मौसम में सोयाबीन सहित अन्य फसलों को बोने के लिए पहले बीज को अंकुरण करके देखना बहुत जरूरी है। इसके लिए सोयाबीन हो या फिर अन्य बीज उसके 100 दानों को अंकुरित किया जाना चाहिए। यदि 100 में से 75 से अधिक दाने अंकुरित होते हैं तो वही बीज बोने योग्य होता है। इससे किसान को बेहतर उपज मिलती है। यह सलाह किसानों को कृषि विकास विभाग की उपसंचालक सुमन प्रसाद ने दी है। बता दें कि अब किसान ने खरीद के मौसम की फसलों को बोने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है इसी वजह से कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह और मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल बुवाई से पहले किसानों को बीज का अंकुरण कर परीक्षण कर लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फसल के लिए उर्वरक व्यवस्था समिति या निजी व्यापारी से अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय कर भंडारित करें। जिससे बुवाई के समय पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के बारे में जानकारी दी जा रही है। किसान प्रायोगिक तौर पर प्राकृतिक खेती के घटक को सोयाबीन फसल पर प्रयोग कर परिणाम ले सकते हैं। आगामी फसलों के अधिक रकबे पर प्राकृतिक खेती करें। बीज उर्वरक एवं कीटनाशक क्रय से संबंधित संस्थाओं से पक्के बिल लेना जरूरी है। फसल विविधीकरण अपनाकर एक से अधिक फसल लें ताकि अल्प, अधिक वर्षा होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। साथ ही बीज का चयन करते हुए नवीन किस्म (10 वर्ष के अंदर) का चयन करें।
अब डिजिटल होंगे किसान क्रेडिट कार्ड
राजस्व विभाग की सहायता से किसानों को ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड के एंड-टू-एंड कंप्यूटरीकरण की पद्धति लागू की गई है। पद्धति के कंप्यूटरीकरण से केसीसी ऋण देने की प्रक्रिया को डिजिटल बनाया जाएगा। जो अधिक सुगम और किसानों के अनुकूल होगी। इस पद्धति के लागू होने से किसान को क्रेडिट कार्ड पर ऋण लेने के लिए बैंक शाखा में जाने एवं किसी प्रकार के दस्तावेज को जमा करने की जरूरत नहीं होगी। आवेदन आनलाइन एप से किए जा सकेंगे। साथ ही कृषि भूमि का सत्यापन भी आनलाइन हो जाता है। प्रकरण का अनुमोदन और संवितरण प्रक्रिया कुछ ही घंटों में पूरी होने से किसान त्वरित लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *