तस्करों ने वन अमले पर किया हमला, पथराव में तीन वन रक्षक चोटिल, तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त

WhatsApp Image 2023 06 02 at 1.47.24 PM 1

हलधर किसान, विदिशा। विदिशा जिले के लटेरी कस्बे का वन अमला गुरुवार की सुबह सागवान तस्करों का पीछा कर रहा था। लेकिन जैसे ही तस्कर गुना जिले के मधुसूदनगढ़ बायपास पर पहुंचे, उन्होंने वन अमले पर हमला बोल दिया। तस्करों के पथराव में तीन वन आरक्षक घायल हो गए, तो तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। इधर, सूचना मिलते ही गुना से पांच थानों का पुलिस बल और वन विभाग की टीम पहुंची, तो तस्कर सागवान की सिल्लियों को छोड़कर भाग निकले। इस दौरान वन विभाग की टीम ने 61 सागवान की सिल्लियां और चार बाइक जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार विदिशा वन विभाग को गुरुवार अलसुबह सागवान की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर लटेरी कस्बे का वन अमला ने तस्करों का पीछा किया। लेकिन जैसे ही तस्कर मधुसूदनगढ़ बायपास पहुंचे, तो यहां वन विभाग की टीम और तस्करों के बीच आमना-सामना हो गया। वन अमले ने उन्हें रोकना चाहा, तो तस्कर चार बाइक से छह सिल्लियां लेकर भाग गए। जबकि शेष ने सड़क पर सागवान की सिल्लियां पटककर जाम लगा दिया। बताया गया है कि तस्करों की संख्या लगभग 35 और 20 मोटरसाइकिल थीं।
इधर, तस्करों ने पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे वन अमले को भागकर जान बचाना पड़ी। वहीं घटना की सूचना गुना पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को लगी, तो पांच थानों मधुसूदनगढ़, जामनेर, चांचौड़ा, कुंभराज, मृगवास का बल मौके पर भेजा गया, तो तस्कर सागवान की सिल्लियां छोड़कर भाग गए। इधर, लटेरी वन विभाग के रेंजर मुकेश केन ने बताया कि तस्करों की चार मोटरसाइकिल और 61 सागवान की सिल्लियां जब्त की गई हैं। वहीं दूसरी ओर सागवान तस्करों के पथराव में तीन वनकर्मियों को चोट पहुंची है, तो तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल तस्कर पकड़ में नहीं आए हैं, लेकिन उनकी सर्चिंग जारी है। बॉक्स.. ट्रैक्टर और वाहनों से ले जाई गईं सिल्लियां सागवान तस्करों को जब पुलिस और वन अमले ने घेरा, तो सिल्लियों को सड़क पर छोड़कर बाइक से फरार हो गए थे। ऐसे में विदिशा वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर और अपने वाहनों से सागवान की सिल्लियों को ले जाया गया। वहीं चार मोटर साइकिल भी जब्ती में ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *