मोड पर असंतुलित होकर पलटा चारे से भरा ट्रक, हादसा टला

मोड पर असंतुलित होकर पलटा चारे से भरा ट्रक हादसा टला

हलधर किसान खरगोन:- शहर के नेशनल हाईवे, कसरावद रोड़ पर बीती रात चारे से भरा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि तो नहीं हुई तथा बड़ा हादसा टल गया। ट्रक डालकी पुलिया के समीप मोड पर पलट गया, हालांकि सड़क किनारे पलटने व रात का समय होने से किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा। इससे सड़क पर चारा बिखर गया। चालक ने ट्रक से निकलकर जान बचाई। 

मिली जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक डीएल 1 एम 5619 सोमवार देररात करीब 11.30 बजे शहर सीमा से लगे मेलडेरेश्वर मंदिर से डालकी पुल की ओर मोड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।   चालक तुलसीराम ने बताया कि वह सागर जिले से मिनी ट्रक में मसूर चारा लोडकर खरगोन आ रहा था, इसी दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गया, गनिमत रही समय रहते वह ट्रक से निकल गया। लोगों ने बताया कि यहां लम्बे समय से सड़क के बीचों बीच उबड-खाबड सड़क होने से हादसे होते रहते है। साइड सोल्डर नही होने से वाहन असंतुलित हो जाते है। लोगों ने शीघ्र इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *