कृषि व्यापारियों ने कृषि आयुक्त का किया स्वागत, मांगों पर कि चर्चा

कृषि व्यापारियों ने कृषि आयुक्त का किया स्वागत

हलधर किसान, जयपुर। एग्रीकल्चरल इनपुट डीलर्स एसोसिएशन  के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त कृषि आयुक्त सुश्री चिन्मय गोपाल  से मुलाकात कर नियुक्ति पर स्वागत किया। मुलाकात के दौरान कृषि व्यापारी पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, अनिल मेहता, प्रमोद शर्मा, अभय शारदा, सत्य प्रकाश शर्मा, राजीव खंडेलवाल व दौसा से  नरोतम खण्डेलवाल आदि ने व्यापार में आ रही समस्याओं के साथ ही विभागीय कार्रवाई में विसंगतियोंं, मनमानी पर भी खुलकर चर्चा की। 

कृषि आयुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद व्यापारियों को आश्वस्त किया कि,  15 दिन बाद पुन: मुलाकात करेंगे साथ ही मांगों, समस्याओं का लिखित आवेदन दें, जिस पर संज्ञान लेकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। नवपदस्थापित कृषि आयुक्त ने कहा कि कृषि विभाग प्रदेश के गांवों तक पहुंच रखने वाला महत्वपूर्ण विभाग है और कृषकों के साथ ही कृषि व्यापारियों का इस विभाग से सीधा सम्बन्ध है।  विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर कृषि विभाग की योजनाओं को बेहतर क्रियान्विति किया जायेगा।  

सुश्री चिनमयी गोपाल 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है। उन्होंने झुंझुनू और टोंक जिला कलेक्टर, संयुक्त सचिव उद्योग विभाग, आयुक्त नगर निगम अजमेर सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर प्रशासनिक सेवायें दी है।  जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ जिला इंदौर के अध्यक्ष श्रीकृष्णा दुबे ने भी आयुक्त कृषि सहित व्यापारियों को शुभकामनाएं दी।

ये खबरें भी पड़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *