फ्लोरिडा में भीड़ के बीच पहुंचा घडियाल, दहशत में आए लोग विडिओ के साथ देखे खबर

फ्लोरिडा में भीड़ के बीच पहुंचा घडियाल, दहशत में आए लोग

हलधर किसान (विदेश)। यूरोपियन देश फ्लोरिडा का एक वीडियो समूचे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विडियो को देख लोग हैरत महसूस कर रहे है,

क्योंकि एक घडिय़ाल  फ्लोरिडा के कोकोनट पॉइंट शॉपिंग मॉल में नजर आया, जिसके बाद यहां खरीदी करने पहुंचे लोग दहशत में आ गए तो कुछ लोग उसे कौतुहलवश देखने को जुट गए। करीब 12 फुट का एक घडिय़ाल भीड़ के बीच घूमता देख लोगों के पसीन छूट गए। हालांकि जल्द ही अधिकारियों ने घडिय़ाल को अपने कब्जे में ले लिया और उसे ट्रक में डालकर ले गए।

फेसबुक पर  ली काउंटी शेरिफ ऑफिस ने कोकोनट पॉइंट मॉल में घूमते एलिगेटर का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि घडिय़ाल को फाइव बिलो स्टोर के पीछे टहलते हुए देखा गया था।

रिपोट्र्स के मुताबिक घडिय़ाल पर सबसे पहले एक कस्टमर की नजर पड़ी और उसने तुरंत मॉल के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को कॉल किया गया और जिन्होंने मौके पर पहुंचकर फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफडिपार्टमेंट को बुलाया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डिपार्टमेंट को 597 किलो के घडिय़ाल को रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्लिप में कई लोग मिलकर घडिय़ाल को पकड़ते हैं और उसे ट्रक में डाला जाता है। इसके बाद घडिय़ाल मॉल से रवाना होता है। रिपोट्र्स के मुताबिक, घडिय़ाल को सुरक्षित रूप से प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *