चीन में सितम ढहा रहा बर्फीला तूफान, माइनस 40 पहुंचा पारा,  तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड

चीन में सितम ढहा रहा बर्फीला तूफान, माइनस -40 पहुंचा पारा,

 चीन में सितम ढहा रहा बर्फीला तूफान, माइनस 40 पहुंचा पारा,  तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड

हलधर किसान (विदेश)I चीन में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीजिंग समेत कई शहर पूरी तरह से बर्फ की चादर में ढक गए हैं. इन शहरों में पारा माइनस में पहुंच जा रहा है. सड़कों पर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. बर्फबारी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि चीन में 72 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.

पड़ोसी मुल्क चीन में शीत लहर का कहर जारी है. खासकर बीजिंग में सर्दी के सितम का आलम क्या है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वहां 72 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. दुनिया नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई तो दूसरी ओर चीन के कई शहरों में ‘स्नो कर्फ्यू’ लग गया है.

यह खबर भी पड़े : फ्लोरिडा में भीड़ के बीच पहुंचा घडियाल, दहशत में आए लोग विडिओ के साथ देखे खबर

हलधर किसान

चीन की दीवार जो दुनिया भर में मशहूर है, जहां हर घंटे हजारों पर्यटकों का जमावड़ा लगता है. वहां फिलहाल सन्नाटा पसरा है. परिंदा तक नजर नहीं आ रहे. हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ है. बर्फ की चादर से सब कुछ सफेद नजर आ रहा है. सड़कों पर भी बर्फ जमी है इसलिए गाड़ियां फंसी हुई हैं.

राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्र हलधर किसान

बर्फ हटाने का इंतजाम नहीं हो पा रहा है क्योंकि अंटार्कटिका से आए तूफान की वजह से तापमान इतनी तेजी से नीचे गिरा कि कई इलाकों में हालात बेहद भयानक हो गए. महज 1 से 2 घंटे में 30 से 40 डिग्री तक तापमान गिर जा रहा है. तापमान गिरने की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है.

1951 के बाद पहली बार बने ऐसे हालात

  • 72 साल बाद चीन में दिसंबर महीने में तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
  • राजधानी बीजिंग में माइनस जीरो तापमान का रिकॉर्ड 1951 के बाद टूटा है.
  • 11 दिसंबर से अब तक 300 घंटे ऐसे रहे हैं, जब तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.
  • 1951 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने ज्यादा समय तक तापमान जीरो के नीचे है.
  • ना सिर्फ बीजिंग बल्कि चीन का पूरा उत्तरी और उत्तर-पूर्वी इलाका इस वक्त भयानक ठंड से जूझ रहा है.

मध्य चीन के हेनान प्रांत और बीजिंग के दक्षिण-पश्चिम वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से हीटिंग सिस्टम भी फेल हो गए हैं. जियाओजुओ शहर में थर्मल पावर सप्लायर ज्यादा डिमांड की वजह से बंद हो चुके हैं. जियाओजुओ वांगफांग एल्यूमिनियम मैन्यूफैक्चरिंग में हीटिंग बॉयलर्स खराब हो चुके हैं. जिसकी वजह से गर्म पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *