तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग में 210 कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण
हलधर किसान, ओम्कारेश्वर। भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। इसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने कहा कि प्रदेश के12हजार गांवों में 6000 गांवो तक हमारा संपर्क है हमारी 3200 समितियां हैं। निर्वाचन के समय किसान ही केंद्रबिंदु होता है, लेकिन वास्तविक लाभ किसानों को नहीं मिल पाता। देश भर में 70 करोड़ किसान है। प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने कहा कि खाटू श्याम में 11 लाख सदस्यता करने का लक्ष्य था लेकिन आप ने आज ओमकारेश्वर में 15 लाख सदस्यता करने का लक्ष्य लिया । लक्ष्य हासिल करने जिले के अध्यक्ष मंत्री प्रत्येक तहसील तक प्रवास करे।
प्रदेश मंत्री दिनेश पाटीदार ने भारतीय किसान संघ के संस्थापक दंतोपंतजी ठेगडी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 4 मार्च 1979 को राजस्थान के कोटा में 600 किसान की मौजूदगी में भारतीय किसान संघ की स्थापना की थी, उन्हें 4 भाषाओ का ज्ञान था। समापन सत्र में अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोसे ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी को पिछे करना नहीं है मेहनत करके आगे बढ़ाएं संगठन का कार्य जेब से खर्च कर पदाधिकारी करता है। मां नर्मदा के तट पर ओंकारेश्वर में रेवा को गुर्जर धर्मशाला में 3 दिन तक जिला सम्भाग एवं प्रांत के 210 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया ।
संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी, महामंत्री रमेश दांगी, प्रांत उपाध्यक्ष रेवाराम सेठ, प्रांत संभाग अध्यक्ष श्याम सिंह पवार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल, प्रांत मंत्री शांतिलाल शर्मा, भरत सिंह बेस, महेश ठाकुर, सिताराम प्रजापति, जिला अध्यक्ष सदाशिव पाटीदार उपस्थित थे। खरगोन जिला कार्यकारिणी के 15 उपस्थित हुए जिला मंत्री मुकेश पटेल ने जानकारी दी।
