12 घंटे लगातार बारिश से पानी- पानी हुआ शहर, पहाड़ी क्षेत्र में जोरदार बारिश से कुंदा में आई बाढ़ उफने नदी नाले हाईवे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन हुआ बाधित 

12 घंटे लगातार बारिश से पानी- पानी हुआ शहर

24 घंटे में 3 इंच बरसे बादल, भगवानपुरा में सबसे  ज्यादा 131,  खरगोन में 104 मिमी बारिश की दर्ज 

हलधर किसान . खरगोन (कांतिलाल कर्मा)। शहर सहित पहाड़ी क्षेत्र में रविवार देरशाम बादलों की गडगडाहट के बीच शुरु हुई तेज बारिश सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रही। इस 12 घंटे की लगातार बारिश से जहां शहर पानी. पानी हो गया तो वही कुंदा नदी में भी इस मानसून की पहली बाढ़ का पानी आ गया। तेज बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुए बिना नही रहा। कई कॉलोनियां, मोहल्ले जलमग्न हो गए, कई मार्ग अवरुद्ध हुए, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों की छूट्टी घोषित कर दी। 

इस मानसून में भले ही लगातार बारीश हो रही थी, लेकिन रविवार- सोमवार की दरमियानी रात हुई जोरदार बारिश से पहली बार कुन्दा में बाढ़ आई, जिससे उत्सुकतावश सुबह से लोग नदी किनारे नदी में आए तेज बहाव को निहारने पहुंच गए। हालात यह थे कि अब तक नाले की तरह बह रही कुंदा कलकल बहने लगी, पानी स्टॉप डेम के उपर से पानी बह निकला, जिससे कुंदा का नजारा दर्शनीय हो गया। कुंभी, कचरा, झाडिय़ां कुंदा के तेज बहाव में बह निकला।  पानी नदी से श्री सिद्धी विनायक मंदिर की चौखट तक पहुंच गया था। 

एहतियातन बंद किए रास्ते

12 घंटे लगातार बारिश से पानी पानी हुआ शहर 2

तेज बारिश से कुंदा सहित छोटी- बड़ी नदी. नाले उफान पर रहे। कुंदा नदी पर नवग्रह पुल के समीप बने पुराने पुल तक पानी पहुंचने के अंदेशें को देखते हुए एहतियातन आवाजाही बंद कर दी गई। यातायात पुलिसकर्मी दोनों ओर बेरिकेट लगाकर लोगों को पुल पर आवाजाही न करने की हिदायत देते रहे। वही चितौडगढ़- भुसावल स्टेट हाईवे पर शहर सीमा से लगे भोगानाला जलमग्न होने से कुछ देर के लिए आवाजाही बंद करना पड़ी, जिससे मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसी तरह कुंदा नदी को जोड़ती उमरखली रोड पर बह रहे ओंढल नदी में भी तेज बहाव के चलते रपट पर पानी पहुंच गया, जिससे आवाजाही रोक दी गई। घंटों मार्ग के दोनों ओर लोग पानी उतरने का इंतजार करते रहे। इससे कई ग्रामीण जो शहर में दूध देने या व्यवसाय, नौकरी करने आने वाले थे उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।  

आधे शहर में नही बंटा पानी

12 घण्टे की बारिश का जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है।  कुंदा में आई बाढ़ के चलते शहर में पेयजल व्यवस्था भी गड़बडा गई। करीब आधे शहर में पानी सप्लाय नही हो सका। नपा ने मुनादी कराकर लोगों को सूचना दी कि कुंदा में मटमैला पानी होने से सप्लाय बाधित हुई है। 

कॉलोनियां, मोहल्ले हुए जलमग्न 

12 घंटे लगातार बारिश से पानी पानी हुआ शहर 1

लगातार हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। पूरा नगर पानी.पानी हो गया है। चाहे सड़क हो या मोहल्ला सभी जगह पानी जमा है। शहर के निचले इलाकें में तो कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों ने दहशत में रात गुजारी। शहर के सराफा बाजार, गावशिंदे कॉलोनी, खंडवा रोड, बिस्टान रोड की मुख्य सड़क से लेकर मोहल्ले की गलियों में भी टखने से घुटने भर तक पानी जमा है। स्थिति यह है कि लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। एक तरह से वे घरों में कैद रहने को विवश हो गए हैं। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इससे नपा की सिवरेज, नालोंं की सफाई व्यवस्था की पोल भी खुलकर रह गई है। हालांकि सोमवार सुबह मौसम साफ होने और धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की। 

ये खबरें भी पड़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *