हलधर किसान, खरगोन। करीब एक माह पहले जुलाई माह में निलंबित किए गए जिला सरकारी बैंक सीईओ पीएस धनवाल ने शनिवार को फिर से पद्भार संभाल लिया है। उनका निलंबन आदेश उच्च न्यायालय जबलपुर से खारिज हो गया है, जिसके बाद उन्होंने दोबारा सीसीबी का चार्ज अपने हाथ में ले लिया है।
श्री धनवाल को रायसेन जिला सहकारी बैंक में जीएम रहते हुए आर्थिक अनियमितता के मामले में कोर्ट में उन्हें भी आरोपित बनाया था, जिसके चलते कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाए इंदौर प्रशासक ने 22 जुलाई को आदेश जारी कर प्रथम श्रेणी कैडर अधिकारी धनवाल को निलंबन करते हुए निलंबन अवधि में भोपाल मुख्यालय नियत किया था।

जबकि 23 जुलाई को खरगोन सीसीबी में सीईओ का प्रभार बैंक के प्रबंधक अनिल कानूनगो को दिया गया था। निलंबन आदेश को श्री धनवाल ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश विवेक जैन ने धनवाल के निलंबन आदेश को खारिज कर दिया, जिसके अनुपालन में धनवाल ने पद पर पूर्ववत आमद देकर पदीय दायित्वों का निर्वंहन शुरु कर दिया है।
ये भी पढ़ें –
- 23 को कृषि आदान व्यापारियों का प्रादेशिक व्यापारी महाअधिवेशन
- रिपोर्ट के एक माह बाद भी बीज कंपनी पर नही हुई कार्रवाई, किसानों में आक्रोश
- मध्य प्रदेश के बीज उपभोक्ता मामले
- जैविक उत्पाद के लिए लेना होगा फर्टिलाईजर लायसेंस, केंद्र ने जारी किए आदेश
- हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी धराया, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार