हलधर किसान ,खरगोन। खेत जोतने के लिए आधुनिक मशीनें बाजार में आने से बाद भी बैलों की मांग करकरार है। शहर में लगने वाला नवग्रह मेला आज भी निमाड़ी नस्ल के बैलों की बिक्री की अपनी पहचान बनाए हुए है। मेले के तीसरे गुरुवार भी जिले, प्रदेश सहित आसपास के राज्यों से किसान बैलजोड़ी खरीदने पहुंचे। यहां 40हजार से डेढ़ लाख रुपए कीमत तक की बैलजोड़ी की बिक्री हो रही है।
गुरुवार हाट में करीब डेढ़ सौ से अधिक बैलजोड़ी बिक्री के लिए पहुंची थी। किसानों के भारी संख्या में पहुंचने के साथ ही बैलों की मांग अनुसार दाम चढ़े। यहां कृषक दिनेश दलसिंह बनिहार और शांतिलाल यादव निवासी गवला ने अपनी- अपनी बैलजोड़ी 1लाख 40 हजार रुपए में बिक्री की। यह जोड़ क्रमश: पंकज किशन पाटील निवासी खिरौंदा महाराष्ट्र ने और मधुकर देवचंद चौधरी लोनी बुरहानपुर ने खरीदी। जैसा बैल तथा बछड़ा वैसा मूल्य किसानों ने लगाया। बैल बाजार ठेकेदार ने बताया मेला शुरुआत के बाद यह तीसरा गुरुवार है, अब तक करीब 200 बैलजोड़ी बिक चुकी है, सबसे ज्यादा 1लाख 51 हजार रुपए में मेनगांव के किसान के बैलजोड़ी बिक्री हुई है।

खरीदी के लिए प्रदेश के विभिन्न गांव, शहरों के साथ ही अन्य राज्यों के लोग यहां बैल खरीदने पहुंच रहे है। किसान बेहतर खेती के लिए समय पर बैल लेने के लिए प्रयासरत थे। बैल खरीदने आए कृषक मुधकर चौधरी ने बताया कि निमाड़ी नस्ल के बैल मेहनती होकर कृषि कार्य में माहिर होते है। वर्तमान में कई किसान ट्रैक्टर से ही कृषि कार्य करते हैं। हालांकि छोटे.छोटे खेतों को जोतने के लिए बैल ही कारगर होता है। यही कारण है कि किसान बैल लेने के लिए ऊंची कीमत भी अदा करने को तैयार हैं।
निमाड़ के इन बैलों की कीमत है सामान्य बैल के मुकाबले काफी ज्यादा है। इन बैलों की कद.काठी बहुत ही शानदार है।