पेस्टीसाइड और फर्टिलाइजर के जल्द सुलझेंगे मुद्दे

Pesticide and fertilizer issues will be resolved soon

एग्रीकल्चर एवं फर्टिलाइजर सेक्रेटरी ने दिल्ली में दिया आश्वासन

शिर्डी सांसद वाकचौरे के नेतृत्व में ऑल इंडिया इनपुट डीलर पदाधिकारियों ने कि मुलाकात 

हलधर किसान इंदौर। ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शिर्डी के सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे  के नेतृत्व में एग्रीकल्चर सेक्रेटरी एवं फर्टिलाइजर सेक्रेटरी से मुलाकात की।

सांसद वाकचौरे, राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ एग्रीकल्चर सेके्रटरी कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में  सेक्रेटरी एग्रीकल्चर देवेश चतुर्वेदी से पेस्टिसाइड के विषय पर चर्चा में कई मुद्दों पर सहमति बनी इसमें प्रमुख रुप से-  

 पहले से जारी पेस्टिसाइड के लाइसेंस वालों के निकटतम परिवारजनों को 12 सप्ताह के कोर्स करने की अनुमति देना,  कीटनाशक लाइसेंस में नॉमिनेशन का प्रावधान करना, गोदाम और दुकान के लिए अलग.अलग लाइसेंस के प्रावधान को समाप्त करना और कीटनाशक के लाइसेंस आजीवन हो जाने के बाद किसी भी कंपनी की पीसी जुड़वाने के लिए फीस को हटाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी करने पर सहमति बनी है।   

इसी तरह फर्टिलाइजर सेक्रेटरी रजत कुमार मिश्रा से मुलाकात में 2007.08 के बाद फ्रेट के लीड डिस्टेंस को रिवीजन नहीं हुआ, जिसे वर्तमान समय के हिसाब से फ्रेट दिए जाने,  डीलर मार्जिन कम से कम 8 प्रतिशत देने और उर्वरक के साथ टैगिंग की समस्या को समाप्त करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। फर्टिलाइजर सेक्रेटरी ने प्रतिनिधिमंडल के सुझाए मुद्दों पर गंभीरता से विचार- विमर्श के बाद अगले महीने पुन: इस संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।     

सेक्रेट्री एग्रीकल्चर ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन को नकली दवाइयां के मामले में सहयोग करना चाहिए और प्रतिनिधि मंडल ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में हम सरकार के साथ हैं किसी भी प्रकार के स्प्यूरियस दवाई की बिक्री के लिए यदि सरकार कोई अभियान चलाती है तो हम कंधे से कंधा मिलाकर उसका साथ देंगे। 

इस दौरान  शिर्डी  सांसद श्री वकचोरे ने दोनों सेके्रटरी को अपने लेटर पैड परÓ संगठन के सदस्यों की समस्याओं को विस्तृत रूप से लिखकर उनके निराकरण का आग्रह किया है। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय कुमार रघुवंशी उज्जैन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलन्त्री, मप्र अध्यक्ष मानसिंह राजपूत एवं सुरिंदर सिंह बरीवाला आदि के साथ  दोनों अधिकारियों ने करीब 5 घंटे तक विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की है, जिससे जल्द सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।  

इंदौर जागरुक कृषि आदान  विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण दुबे ने बताया कि एसोसिएशन अध्यक्ष श्री कलंत्री हमेशा से ही कृषि एवं फर्टिलाईजर मामलों में सक्रियता से व्यापार और किसान हित में कार्य के लिए तत्पर रहे है। समय- समय पर उनके द्वारा शासन- प्रशासन तक इस व्यापार से जुड़ी समस्याएं न केवल पहुंचाई जा रही है बल्कि उनके निराकरण के लिए प्रयासरत रहते है। यही कारण है कि कई मुद्दों, समस्याओं पर व्यापारियों को संगठन के माध्यम से राहत मिली है।

यह भी पढेंः- सराहनीय कार्य के लिये सीसीबी को मिला सम्मान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *