हलधर किसान वन.रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र का एक डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते पकड़ा गया है। एसीबी ने डिप्टी रेंजर को जंगली मुर्गा के शिकार के आरोपित ग्रामीण से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्मीभवना निवासी जगमोहन मांझी झाड़फूंक का काम करता है। झाड़फूंक कर वह जंगल के रास्ते अपने घर लौट रहा था।
इसी दौरान डिप्टी रेंजर घरघोड़ा रेंज मिलन भगत ने उस पर जंगली मुर्गा मारने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने का डर दिखाया और आठ हजार रुपये की मांग की। जगमोहन ने तीन हजार रुपए उसी समय डिप्टी रेंजर को दिए। शेष पांच हजार रुपए की व्यवस्था कर बाद में देने की बात कही।
जगमोहन डिप्टी रेंजर को रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उसे रिश्वत लेने के मामले में पकड़वाना चाहता था। उसने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में की।
शिकायत के सत्यापन पश्चात शुक्रवार को टीम तैयार कर रिश्वत की शेष रकम पांच हजार रुपए लेते हुए आरोपित डिप्टी रेंजर मिलन भगत को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपित डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रविधान के तहत कार्यवाही की जा रही है।