हलधर किसान। मिल मंसूरपुर की ओर से ग्राम बोपाड़ा में गन्ने की फसल पर नैनो यूरिया और कीटनाशक रसायन का स्प्रे ड्रोन से कराया गया। ग्राम बोपाड़ा के किसान राजकुमार पुत्र ऋषिपाल के एक एकड़ गन्ने की फसल पर ड्रोन द्वारा स्प्रे में कुल 6 मिनट का समय लिया गया।यह लाइव डेमो तीव्र ड्रोन कंपनी की ओर से विकास कुमार, रमन और अश्विनी की टीम द्वारा किया गया। इस ड्रोन में 10 लीटर क्षमता का पानी का टैंक है, जो एक एकड़ खेत में स्प्रे के लिए पर्याप्त है। ड्रोन कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए बताया गया, जिसके साथ बैटरी के 05 सेट भी कंपनी की ओर से दिए जा रहे हैं। ड्रोन कंपनी के द्वारा एक एकड़ के स्प्रे हेतु रुपए 375 चार्ज किया जा रहा है। स्प्रे हेतु नैनो यूरिया व कीटनाशक आदि की व्यवस्था किसान की रहेगी।ड्रोन से नैनो यूरिया व कीटनाशक के स्प्रे से जहां एक ओर लेबर की बचत होगी वहीं इससे जमीन और वायुमंडल में प्रदूषण कम होगा। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी, खांडसारी अधिकारी चंद्रशेखर सिंह, चीनी मिल मंसूरपुर के महाप्रबंधक (गन्ना) बलधारी सिंह, उत्तम वर्मा व मुनेश कुमार, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक दिनेश कुमार, उप प्रबंधक, संदीप कुमार व अनिक शर्मा, केन ऑफिसर उपस्थित रहे। किसान के खेत पर लाइव डेमो देखने व जानकारी करने के लिए ग्राम बोपाड़ा के किसान रविन्द्र, योगेंद्र, अनुज, प्रतीक चौहान, अमित, हरस्वरूप, नीरज और अरविंद प्रधान, ग्राम सोंटा के किसान परमजीत, पप्पू भगतजी, संजीव तथा ग्राम नावला से किसान रोहित और आशिष तथा ग्राम मंसूरपुर के किसान मोहम्मद माजिद उपस्थित रहे।