बंदरों से फसल बचाने के लिए किसान बना भालू, वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Image 2023 06 03 at 11.23.28 AM

हलधर किसान। अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिये किसान तरह, तरह के जतन कर रहे है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक किसान को बंदरों से अपनी फसल बचाने के लिए भालू बनना पड़ा. किसान भालू बनकर अपने खेत की रखवाली कर रहा है. जनपद में कई गांवों के किसान बंदरों से परेशान हैं. बंदर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और लोगों पर भी हमलावर हो रहे हैं. किसान का भालू की ड्रेस पहनकर फसल बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किसान भालू बनकर कर रहे हैं फसल की रखवाली

ग्रामीणों का कहना है कि मैगलगंज थाना क्षेत्र के ढ़खौरा गांव में बंदरों का आतंक है. इससे बचने के लिए गांव के रहने वाले रामनिवास ने अपने खेतों में लगी फसल को बंदरों से बचाने के लिए भालू का रूप धर लिया. अब वह अपने खेतों में भालू की ड्रेस में जाता है और फसलों को बर्बाद कर रहे बंदरों को भगा देता है। मैगलगंज तहसील के ढखौरा गांव बाईकुआं, चपरताला, हैरमखेड़ा, रहजनियां, फरिया, पिपरिया आदि दर्जनों गांव में बंदरों का आतंक बहुत बढ़ गया है. यहां पर किसानों की गन्ना, आम, सब्जी व मूंगफली की फसलों को बंदर नष्ट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *