खाद न मिलने से परेशान किसानों ने खंभे से बांधा कृषि सलाहकार, यहां जानें पूरी खबर

हलधर किसान। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर रखा गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के मोतिहारी जिले का है और समय पर खाद न देने की वजह से किसानों ने कृषि सलाहकार को खंभे से बांध दिया है.आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है और आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के मोतिहारी जिले का है और खाद न मिलने की वजह से किसानों ने गुस्से में आकर कृषि सलाहकार को खंभे से बांध दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो एनडीटीवी के पत्रकार के द्वारा शेयर किया गया है.वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि जिस व्यक्ति को खंभे से बांधा गया है वो फोन पर किसी से अपनी स्थिति को साझा कर रहा है. एनडीटीवी के मुताबिक, खाद का कालाबाजारी से किसानों ने परेशान होकर यह कदम उठया है.देश में अभी खरीफ की फसल का सीजन चल रहा है. ऐसे में खाद की जरुरत किसानों को बड़े पैमाने पर होती है.वायरल वीडियो पर लोगों के कई प्रकार के कमेंट देखने को मिल रहे हैं, अभी तक इस वीडियो पर 34 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो लिखा है कि- यह बिहार का रोज का मामला है और किसानों को खाद न मिलने पर उनका गुस्सा जायज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *