हिमाचल में सस्ती दरों पर मिलेगा विदेशी सेब का पौधा

हिमाचल में सस्ती दरों पर मिलेगा विदेशी सेब का पौधा

हलधर किसान (उद्यानिकी)। हिमाचल प्रदेश के बागवानों के लिए राहत भरी खबर है। बागवानों को 800 से 1000 रुपये में मिलने वाले सेब की विदेशी प्रजातियों के पौधे सरकार महज 200 रुपये में उपलब्ध करवाएगी।

उद्यान विभाग दिसंबर से बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले रोगमुक्त पौधे उपलब्ध करवाएगा। परियोजना की समीक्षा के लिए बागवानी मंत्री ने उद्यान विभाग की नर्सरी मैनेजमेंट सोसायटी के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

उद्यान विभाग प्रदेश में स्थापित अपनी नर्सरियों में अमेरिका और इटली सहित अन्य विदेशी किस्मों के पौधों की संख्या बढ़ाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। विभाग ने रूट स्टॉक के लिए रोगमुक्त नर्सरियां स्थापित की हैं।

चौपाल के धुरला स्थित कृषि विभाग के फार्म में 15 हेक्टेयर भूमि के अलावा अणु और दत्तनगर में पौधों की संख्या बढ़ाई जा रही है। विभाग की ओर से प्रदर्शनी बगीचे स्थापित कर दिए गए हैं।

बागवानी विश्वविद्यालय की ओर से उद्यान विभाग के बगीचों का निरीक्षण किया जा चुका है और यहां लगी पौध रोगमुक्त पाई गई है। विश्वविद्यालय ने सैंपल की जांच के बाद इन पौधों से एचडीपी तकनीक पर उत्पादन करीब दोगुना होने की संभावना जताई है।

मौजूदा समय में जहां 7 से 8 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन लिया जा रहा है, नए पौधे लगने से 15 से 18 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन की संभावना है।


सस्ती दरों पर मिलेंगे रोग मुक्त पौधे
इसी साल दिसंबर माह में बागवानों को उद्यान विभाग की नर्सरियों में तैयार किए जा रहे अमेरिका और इटली की किस्मों के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले रोग मुक्त रूट स्टॉक मिलें, इसके लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। विदेशों से 800 रुपये में आयात होने वाला पौधा सरकार 200 रुपये में उपलब्ध करवाएगी।- जगत सिंह नेगी, बागवानी मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *