समर्थन मूल्य पर अब 161.47 लाख टन हुई धान खरीदी 

हलधर किसान (15)

खरगोन। केंद्र सरकार ने देश में खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023.24 के तहत समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी के अब तक के आंकड़े जारी किए है। सरकार के मुताबिक  समर्थन मूल्य पर अबतक किसानों से सीधे 161.47 लाख टन धान की खरीद की जा चुकी है और खरीद कार्य सुचारू तरीके से चल रहा है। 

धान की खरीद राज्य एजेंसियों के साथ सरकारी उपक्रम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा की जाती है। 

 खाद्य मंत्रालय ने बयान में कहा एक नवंबर तक 161.47 लाख टन धान की खरीद की गई है, जिससे लगभग 9.33 लाख किसानों को 35.571.14 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य का लाभ हुआ है।  

इसमें कहा गया है कि वर्ष 2023.24 के अक्टूबर से सितंबर तक चलने वाले खरीफ विपणन सत्र में खरीद कार्य  सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है। 

एजेंसियां किसानों से धान खरीदती हैं और बाद में उसकी मिलिंग करके उसे चावल के रूप में प्राप्त करती हैं। मंत्रालय का लक्ष्य खरीफ विपणन सत्र में 521.27 लाख टन चावल खरीदने का है,

जिसमें से 20.76 प्रतिशत (108.23 लाख टन)पहले ही पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु से खरीदा जा चुका है। इसमें कहा गया है कि पंजाब से लगभग 66.42 लाख टन, हरियाणा से 36.11 लाख टन और तमिलनाडु से 3.26 लाख टन खरीदा गया है।

धान की खेती खऱीफ़ और रबी दोनों मौसमों में की जाती है। देश के कुल चावल उत्पादन का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा खऱीफ़ मौसम से आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *