15 हजार की रिश्वत लेते वनपाल गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

वनपाल पुष्कर

हलधर किसान (वन) रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पदस्थ वनपाल को लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने की है। मामला रतलाम जिले के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई नामली के सुरेश पाटीदार की शिकायत पर हुई है। वनपाल शिकायतकर्ता को पिछले कुछ दिनों से झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था। 

लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार ने बताया कि शिकायतकर्ता पाटीदार ने उज्जैन मुख्यालय पर एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि वह लकड़ी की टाल लाइसेंस के माध्यम से संचालित करता है। पिछले कुछ दिनों से उससे वनपाल पुष्कर द्वारा दवाब बनाया जा रहा था।

गिरफ्तार वनपाल बीबीएल पुष्कर 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। रुपए नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी पिछले दो माह से दे रहा था।

और खबरे पड़े :

मामले में फरियादी सुरेश पाटीदार ने 19 जनवरी 2024 को उज्जैन लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी। उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में निरीक्षक शेजवार द्वारा दल के साथ मंगलवार दोपहर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी वनपाल पुष्कर को टीम ने वन विभाग परिसर में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

उक्त कार्रवाई से पहले भी रतलाम वन मंडल में डीएफओ एसके पलास और रेंजर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है। रतलाम वन मंडल अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें बहुत दिनों से मिल रही थीं।

लोकायुक्त की कार्रवाई से पूरे वन विभाग में हड़कंप बच गया है। आरोपी वनपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियमों के बारे में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *