मिर्च, कपास के साथ बहाव मे भी उपजाऊ मिट्टी
हलधर किसान, खरगोन। मप्र के खरगोन जिले में बीती रात हुई तेज बारिश फिर किसानों के लिये आफत की बारिश साबित हुई है। कई नदी -नाले उफान पर होने से पानी खेतो में जा घुसा जिससे खेत दलदल के रूप में तब्दील हो गये। कसरावद जनपद कग्राम निमगुल में भी सेकड़ो एकड़ रकबे में लगी मिर्च, कपास को भारी नुकसान पहुंचा है। निमगुल के किसानो ने बताया कि हमारे खेत बावड़ी क्षेत्र में है, यहां दगड़ियों नाला बहता है वह बीती रात जलस्तर बढ़ने से पानी खेतो में जा घुसा।इससे करीब 100 एकड़ रकबे में लगी मिर्च, कपास फसले पूरी तरह जलमग्न हो नजर आई। पानी का बहाव इतना तेज था कि फसलो के साथ उपजाऊ मिट्टी भी बह गई। किसानों ने बताया क्षेत्र में लगातार तेज बारिश कहर बरपा रही है जिससे फसलें प्रभावित हो गई है वहीं किसानों भी आर्थिक रूप से प्रभावित हो गए हैं। हाल में 15- 16 सितंबर को भी तेज बारिश से फसले आड़ी पड़ गई थी, कुछ फसल बची थी जो इस बारिश की भेंट चढ़ गई है।