सैंपल के नाम पर बेवजह कृषि आदान विक्रेताओं को परेशान करना ठीक नही: श्री दुबे

रतलाम में व्यापारी सम्मेलन में एकजुट हुए खाद. बीज व्यापारी

रतलाम में व्यापारी सम्मेलन में एकजुट हुए खाद. बीज व्यापारी


हलधर किसान. रतलाम। हमारा देश कृषि प्रधान देश है और हमको गर्व है कि पिछले 5 सालों से मप्र को कृषि कर्मण्य पुरस्कार मिल रहा है।

यह उन्नत किस्म के बीजों, उच्च क्वालिटी की कीटनाशक दवाईयों और अच्छी पैदावार देने वाले बीज बनाने वाली कंपनियों, कृषि आदान विक्रेताओं और प्रगतिशील किसान भाईयो को इसका श्रेय जाता है न कि एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर योजना बनाने वालो को। उक्त विचार जागरुक कृषि आदान विक्रेता संघ इंदौर के अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने रतलाम में आयोजित महते व्यापारी सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि सरकार को मेडिकल- फार्मास्युटिकल के व्यापार में ध्यान देना चाहिए न की कृषि आदान वस्तुओं जैसे बीज- कीटनाशक, जैविक खाद बिक्री करने वालों पर, क्योंकि हम कोई मादक पदार्थ नही बेच रहे है, जिससे मनमाना मुनाफा कमा रहे है। कृषि विभाग की आए दिन सैंपल लेने के नाम पर कि जा रही मनमानी अब नही चलेगी।

निडर होकर करें व्यापार

श्री दुबे ने कृषि आदान विक्रेताओं को किसानों से अच्छा व्यवहार करने की सीख के साथ ही ज्यादातर नकद व्यापार करने की सलाह देते हुए अपील करते हुए कहा कि यदि हम संगठित नही हुए तो आए दिन हमें विभागीय परेशानियों से जुझना होगा।

विभागीय कार्रवाई से बिल्कुल न डरें, यदि कोई अधिकारी सैंपल लेने आता है तो उस कार्रवाई की निडर होकर वीडियोग्राफी मोबाइल से करें, क्योंकि सैंपलिंग में कई तरह की लापरवाही बरती जाती और सैंपल फेल होने पर इसका जिम्मेदार व्यापारी को ठहराया जाता है।

ऑनलाईन व्यापार पर कसेंगे लगाम

हमारे राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री, सचिव संजय रघवंशी, प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राजपुत, संगठन मंत्री विनोद जैन दिल्ली में सरकार के सामने व्यापारियों की समस्याओं को लगातार उठाते रहे है, जिससे व्यापारियों की कई समस्याओं का निराकरण हुआ है।

अब संगठन ऑनलाईन व्यापार करने वाली कंपनियों के खिलाफ जोकि बगैर पीसी व बगैर बिल से प्रदेश में कारोबार कर रही है उन पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है, इसमें हमें भी सहयोग देना होगा। सम्मेलन में विशिष्ट सलाहकार आरआर गुप्ता और संगठन मंत्री किशोर पुराणिक उपस्थित रहे।

रतलाम में व्यापारी सम्मेलन में एकजुट हुए खाद. बीज व्यापारी

रतलाम से सांवरिया एग्रीटेक प्रालि किसान बाजार के डायरेक्टर ओमप्रकाश धाकड़ ने कृषि व्यापार में किस से किस प्रकार से अपने को संबंध रखता है, कैसा वातावरण बनाना है, फर्टिलाइजऱ के उपयोग और उसके बारे में जानकारी दी।

रतलाम से रमेश गग, हंसराज चोपड़ा और संघ के अध्यक्ष मनोज बोराणा ने भी अपने.अपने विचार रखें। सचिव जितेंद्र जैन ने पर्यावरण दिवस पर उपस्थित सभी कृषि आदान व्यापारियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने शपथ दिलाई ।

इस दौरान ऑल इंडिया एग्री इनपुट्स डीलर्स एसोसिएशन नई दिल्ली मध्य प्रदेश कृषि आदान विक्रेता संघ भोपाल और जो भी पदाधिकारी है उनके कांटेक्ट नंबर सहित व्यापार से संबंधित अन्य सामग्रियों का संगहण कर प्रकाशित की गई एक डायरी का विमोचन भी अतिथियों ने किया।

ये भी पढ़े : प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बीज भंडार ने बनाई अपनी अलग साख: श्री कृष्ण दूबे 

सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ संरक्षक कांतिलाल मंडलेचा के निधन पर व्यापारियों एवं अतिथियों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांसुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समापन पर श्री दुबे सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *