सीसीबी ने रोपे एक हजार पौधे, कर्मचारियों ने 5- 5 पौधे संरक्षण की ली शपथ

सीसीबी ने रोपे एक हजार पौधे, कर्मचारियों ने 5- 5 पौणे संरक्षण की ली शपथ

हलधर किसान (पर्यावरण)।  विश्व पर्यावरण दिवस पर खरगोन जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की सभी 182 बहुउद्दशीय प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं एवं बैंक शाखाओं में एक साथ नीम, बरगद, पीपल, सहित विभिन्न प्रजातियों के लगभग एक हजार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

 जिले में जिलास्तरीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं इफकों के संयुक्त तत्ववाधान में सहकारी संस्था बन्हेर में रखा गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि उप आयुक्त सहकारिता अम्बरीश वैद्य  ने कहा कि दुनियाभर में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है, बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में है। प्रकृति जीवों को जीवन जीने के लिए हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। ऐस ेमें अगर प्रकृति प्रभावित होगी तो जीवन प्रभावित होगा। प्रकृतिकोप्रदूषण से बचाने के उद्देशय से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरूआत हुई थी। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहकारी क्षेत्र के लोगों के द्वारा वृक्षारोपण कर जो पहल की गई है वह अनुकर्णीय एवं प्रशंसनीय है।

जो वृक्षारोपण किया जा रहा है उन्हें कर्मचारीवार आबंटित किया जाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी दीजावेगी, ताकि शत- प्रतिशत पौधे जीवित रहे। 

इस अवसर पर बैंक के सीईओ पीएस धनवाल ने कहा कि पौधे लगाकर मात्र औपचारिकता नही की जाना चाहिए, बल्कि मन से उनका संरक्षण किया जाना चाहिए। ऐसा करने से आत्म संतोष मिलता है। पौधरोपण के दौरान   शपथ भीकरवाई गई कि, भविष्य में वह भी प्रतिवर्ष कम से कम 5 वृक्ष लगाकर उनका सरंक्षण करेगें ताकि वे पोषित होकर वृक्ष का रूप धारण कर सके।

इफको के जिला प्रतिनिधि तुकेश मनाथे ने कंपनी के प्रोडक्टों के बारे में किसानों को जानकारी दी एवं उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।  संस्था घुघरियाखेडी के द्वारा रासायनिक उर्वरक एवं किटनाशक दवाइ छिड़काव के लिए ड्रोन का प्रदर्शनकर इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया।  इस मौके पर अपेक्स बैंक संभागीय शाखा प्रबंधक गणेश यादव, डीएमओ शवेतासिंह, बन्हेंर संस्था के प्रगतिशील कृषक प्रेमलाल मौरे, राजेन्द्र पटेल, डोंगर यादव, रामलाल राठौर, कमल मुकाती सहित संस्था कार्यक्षैत्र कृषक सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *