बेहतर स्वास्थ्य, भोजन, रोजगार और मकान, शिक्षा पर खर्च होंगे 24 हजार करोड़ रुपए
हलधर किसान। देशभर के 22 हजार से अधिक गांवों में रहने वाले आदिवासी परिवारों के जीवन स्तर में सुधार, बेहतर करने और उन्हें योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने जनमन स्कीम शुरू की गई है। योजना के लिए 24 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन तय किया गया है।
इस राशि से 75 आदिवासी समुदायों के लोगों को मूलभूत के साथ ही आधुनिक सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत आदिवासियों के बेहतर स्वास्थ्य, भोजन, रोजगार और मकान, शिक्षा आदि की व्यवस्था की जाएगी।
योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में आदिवासी समाज के भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जन जातीय गौरव दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान की।

पीएम ने इस दौरान कई योजनाओं की आधारशिला रखी। 24 हजार करोड़ रुपये के बजट आवंटन के साथ आदिवासियों को सामाजिक न्याय देने के उद्देश्य से पीएम जनमन योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही लोगों को बीच जागरूता बढ़ाने के लिए भारत संकल्प यात्रा के साथ ही अभियान शुरू किया।
यह अभियान 26 जनवरी तक पूरे देश में जारी रहेगा। समारोह में पीएम मोदी ने देशभर के 8.11 करोड़ पात्र किसानों को पीएम.किसान निधि की 15वीं किस्त के रूप में 18.61 हजार करोड़ रुपये भी जारी किए। इसके अलावा उन्होंने झारखंड में रेल, सड़क, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस आदि प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। इन प्रोजेक्ट पर सरकार 7.200 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।