कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशासनिक भवन का कृषि मंत्री तोमर ने किया उद्घाटन
हलधर किसान। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंध्र प्रदेश के कन्दुकुर में कृषि विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सभी केवीके कृषि जगत की रीढ़ के समान है, जिन पर किसानों को बहुत ज्यादा भरोसा है.।तोमर ने कहा कि कृषि उत्पादों का निर्यात पौने 4 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने नए बन रहे 10 हजार एफपीओ के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को जोड़ने पर बल दिया.
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री तोमर ने कार्यक्रम में कहा कि कृषि उत्पादन की दृष्टि से भारत आज बहुत अच्छी स्थिति में है, जिसमें किसानों व सरकार की किसान हितैषी नीतियों के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों का प्रमुख योगदान है. केवीके को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विज्ञान आधारित परिवर्तन में और ज्यादा सक्रिय व उत्प्रेरक भूमिका निभाने की आवश्यकता है. किसान की आय बढ़े, वे उन्नत फसल उगाएं, अच्छी तकनीक का इस्तेमाल करें, साइल हेल्थ कार्ड का उपयोग कर अपने खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें, कम से कम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें और प्राकृतिक खेती को अपनाएं, इस दृष्टि से केवीके की भूमिका अपने जिले के किसानों की उन्नति और तरक्की के लिए अहम है.डेयर के सचिव एवं आईसीएआर के महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्र ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एम. महिधर रेड्डी, आईसीएआर के डीडीजी (फसल विज्ञान) डा. टी.आर. शर्मा, डीडीजी (कृषि प्रसार) डा. ए.के. सिंह, एडीजी डा. आर.के. सिंह, सीटीआरआई के निदेशक डा. डी. दामोदर रेड्डी व अन्य भी उपस्थित थे.वर्ष 2012 में स्थापित यह केवीके देश के 731 केवीके में से एक है, जिसके कार्यात्मक अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत प्रकाशम व नल्लौर जिले के 28 मंडल आते हैं.